मप्र के गुना जिले से गुजरने वाले राट्रीय राज मार्ग बहुत समय से मौत का हाई वे बना हुआ है,दसको से यहाँ सड़क दुर्घटना होती जा रही है, कई साल पूर्व सालक राम हलबाई कमांडर जीप से मौत के मुंह मे सात लोगो को लेकर गए 10 वर्ष में 3 दर्जन लोग इसी मोड़ पर काल के गाल में समा गए इसी सड़क पर कल फिर हिर्दय विदारक घटना हुई एक शिक्षिका बच्चों को जीवन जीने का ज्ञान दे अपने दो छोटे बच्चों के पास लौट रही थी तभी up पासिंग एक ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट ले लिया मेडम काल के गाल में चली गई बहुत दुःखद। क्या पुलिस को इस संवेदनशील क्षेत्र में पहले की तरह पुलिस लगानी चाहिए। या ब्रेकर होना चाहिए यह दुर्घटना कोई पहली नही है अब तो सबक लेकर कोई कदम उठाए प्रशासन, इस चौहरहे पर ब्रेकर अवश्य बनाए
Leave a Reply