गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों में उल्लास, इको फ्रेंडली मूर्तियों से सज गया बाजार…

SJ NEWS MP

गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों में उल्लास, इको फ्रेंडली मूर्तियों से सज गया बाजार…

गुना। गणेश महोत्सव 2024 की धूम हर जगह देखी जा रही है। 7 सितंबर से शुरू होने वाले इस उत्सव के लिए घरों और पंडालों में गणपति बप्पा के आगमन को लेकर हर ओर उत्साह का माहौल है। भक्त अपने घर में गणपति बप्पा को विराजित करने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं। लेकिन इस बार लोग इको फ्रेंडली गणेश जी को स्थापित करने में ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं।

गुना के बाजारों में हर जगह गणपति बप्पा की मूर्तियां नजर आ रही है। कही महादेव की गोद मे बैठे गणपति तो कहीं सिंदूरवर्ण गणपति को भक्त अपने घर ले जा रहे है। लेकिन सबसे ज्यादा भक्त ईको फ्रेंडली गणेशजी के प्रति आकर्षित नजर आ रहे है। मूर्ति विक्रेता भी पूरी तरह से मिट्टी से निर्मित गणेश प्रतिमाओं को बाजार में लेकर पहुंचे है। मूर्ति विक्रेताओं द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एक विशेष पहल भी की है। जो भी भक्त इको फ्रेंडली मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा खरीदने पहुंच रहा है मूर्ति विक्रेताओं का कहना है कि पिछले साल भी वह मिट्टी के गणेश लेकर बाजार में आए थे।

गौरतलब है कि, हर साल देशभर में करोड़ों गणेश प्रतिमाएं घरों और पंडालों में स्थापित होती है। जिसके चलते उनके विसर्जन से जलाशय प्रभावित होते है। लेकिन बाजार में मौजूद इन इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं ने एक पहल से बड़ा समाधान निकाल दिया है। SJ NEWS MP भी अपील करता है कि सभी भक्त इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमाओं को स्थापित कर पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में साथ खड़े हो।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!