चौकी घुवारा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर लावारिस पड़ी शिशु की बचाई जान, चिकित्सालय में करवाया गया उपचार
अगरौठा – गोरखपुर के बीच जंगल में शिशु के लावारिस पड़े होने की मिली थी सूचना
चौकी घुवारा क्षेत्र में आज सुबह सूचना प्राप्त हुई की एक अज्ञात शिशु अगरौठा – गोरखपुर के जंगल में पड़ा है, आस-पास कोई नहीं है, सूचना प्राप्त होते ही चौकी घुवारा पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचे। शिशु बालिका करीबन 2 माह की जो जीवित अवस्था में थी, तुरंत स्नेहपूर्वक सुरक्षित अस्पताल घुवारा ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। शिशु बालिका पूर्ण स्वस्थ है। पुलिस टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों एवं महिला एवं बाल विकास टीम से समन्वय बनाते हुए शिशु बालिका के संरक्षण हेतु अग्रिम कार्यवाही की जा रही है, बालिका को संरक्षण संबंधित स्थान पर भेजा जा रहा है। पुलिस टीम द्वारा शिशु बालिका के संबंध में पतारशि भी की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा रोहित अलावा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी घुवारा प्रमोद रोहित, सउनि आर आर पटेरिया, आर. बीरेंद्र सिंह की एवं पत्रकार टिंकू गोस्वामी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a Reply