हरदा / सिराली नाबालिग युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिस्फतार, आरोपी पर तीन हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

हरदा / सिराली नाबालिग युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिस्फतार, आरोपी पर तीन हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।

पुलिस ने अन्य प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय हरदा पेश में किया।

हरदा जिले के सिराली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के अपहरणकर्ता को पुलिस ने गिस्फतार किया है। वहीं पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, अति. पुलिस अधीक्षक हरदा, एसडीओपी खिरकिया के निर्देशन व सिराली थाना प्रभारी मुकेश गौड के मार्गदर्शन मे सिराली थाने के अपराध क्र. 140/2024 धारा 363 भादवि की अपहृता नाबालिग बच्ची को गुरुवार को पहटकलां बस स्टैंड से दस्तयाब कर परिजनो को सूचना दी गई व बालिका के कथन महिला पुलिस अधिकारी से कराये गए वहीं बालिका का मैडिकल परीक्षण कराया गया, बालिका के द्वारा अपने कथनों में आरोपी राजकुमार धुर्वे का नाम बताने पर मामले मे धारा 366, 376 ( 2 ) एन भादवि 5/6 पास्को एक्ट का ईजाफा कर तत्काल टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई व आरोपी राजकुमार धुर्वे पिता चुन्नीलाल धुर्वे उम्र 19 वर्ष निवासी पीपल्या भावल्या थाना खालवा जिला खंडवा को मुखबिर सूचना पर ग्राम पहटकलां – आमासेल के पास से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तारी के बाद कार्यवाही में बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया व आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपी को जिला जेल हरदा दाखिल किया गया। उक्त अपहृता की दस्तयाबी व आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा 3000/- रूपये ईनाम की घोषणा की गई थी।

वहीं चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

1. प्र. क्र. RCT 178/19 के वारंटी दीपक पिता रामदास बलाई उम्र 32 वर्ष निवासी – रोलगाँव,

2. 2. प्र.क्र. RCT 924/22 के वारंटी सुनील पिता शँकर कोरकू निवासी आमाखाल।

3. 3. प्र. क्र. RCT 474/22 के वारंटी निर्भय उर्फ पप्पू पिता शिवप्रसाद कुशवाह उम्र 30 वर्ष निवासी- नर्मदा कालोनी सिराली

4. 4. प्र.क्र. RCT 293/23 के वारंटी दीपक पिता रामदास बलाई उम्र 32 वर्ष निवासी- रोलगाँव, चारों वारंटीयों को गुरुवार को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही के बाद न्यायालय हरदा में पेश किया गया। आरोपियों को पकड़ने में मुख्य भूमिका निरी. मुकेश मुकेश गौड, सउनि जितेन्द्र राजपूत, प्र. आर. 81 वीरेन्द्र युवने, आर. 255 अनूप उईके आर.349 राजकुमार, आर. 271 राहुल,. म. आर. 31 कल्पना, आर. चालक 343 रवि तिवारी की रहीं हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!