जेसीआई इंडिया द्वारा पूर्व सचिव के परिवार को 23लाख का आर्थिक सम्मबल प्रदान किया गया
आज का दिन जेसीआई गुना सेंट्रल के इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण रहा। जिसमें जेसीआई इंडिया जोन 06 के जोन प्रेसिडेंट जेसी आनंद मिश्रा जी एक दिवसीय प्रवास पर गुना आए और कई कार्यक्रमों में भाग लिया।
एक हृदय विदारक घटना में हमारे पूर्व साथी जेसी कपिल अग्रवाल जी का दुखद निधन हो गया था जिसमें जेसीआई इंडिया द्वारा स्वर्गीय जेसी कपिल अग्रवाल को श्रंद्धाजलि स्वरूप पूर्व में 10 लाख एवं आज 13 लाख का चेक हमारे जोन प्रेसिडेंट के द्वारा परिवार को उनके निवास पर जाकर दिया गया। इस प्रकार जेसीआई इंडिया द्वारा 23 लाख रुपए की आर्थिक सहायता परिवार को दी गई।
जेसीआई गुना सेंट्रल का प्रत्येक सदस्य हमारे नेशनल प्रेसिडेंट जे एफएस एडवोकेट रिंकेश शर्मा जी, हमारे जोन 06 के ऊर्जावान प्रेसिडेंट जैसी आनंद मिश्रा जी एवं एक बट वृक्ष की तरह मजबूती के साथ हर समय जोन 6 के लिए खड़े जेसी केशव सर ग्वालियर का आभार व्यक्त करता है।
जोन प्रेसिडेंट के गुना आने के पश्चात दिन की शुरुआत श्री हनुमान टेकरी मंदिर में बालाजी सरकार के दर्शन से की। इसके पश्चात एक निजी होटल में जेसीआई गुना सेंट्रल के सदस्यों के साथ मीटिंग के दौरान जेसीआई वीक की पत्रिका का विमोचन किया गया। जेसीआई गुना सेंट्रल के अध्यक्ष जेसी सुमित अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस बार नेशनल की गाइडलाइन के साथ-साथ गुना सेंट्रल के मेंबर्स प्रतिदिन कुछ अलग प्रोग्राम करने जा रहे हैं।जेसी सप्ताह प्रतिवर्ष 9 से 15 सितंबर के बीच मनाया जाता है जिसमे एक दिन महिलाओं के लिये व एक दिन बच्चों के कार्यक्रम के लिए विशेष रूप से रखा गया है
Leave a Reply