14 सितम्बर 2024 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में प्रधान जिला न्यायाधीश ने ली अधिवक्ताओं के साथ बैठक
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोकनगर श्री पवन कुमार शर्मा जी की अध्यक्षता व जिला न्यायाधीश/सचिव श्रीमती रश्मि मिश्रा की उपस्थिति में आज दिनांक 02.09.2024 को कार्यालय जिला अभिभाषक संघ, अशोकनगर के सभा कक्ष में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक, मध्यस्थता जागरूकता शिविर, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं एच0आई0व्ही0 एड्स से बचाव एवं उपचार के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त बैठक में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू, जिला न्यायाधीश श्री प्रवेन्द्र कुमार सिंह, श्री प्रकाश केरकेट्टा, श्री उपदेश कुमार राठौर, श्री राकेश कुमार पाटीदार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री महेन्द्रपाल सिंह, न्यायाधीश श्रीमती पूनम कटारिया, श्रीमती हर्षिता शर्मा गौढ़, श्रीमती बबीता प्रजापत, श्रीमती गौरी सक्सेना, श्री ध्रुव अग्रवाल, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेश पटेल, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ श्री ओ0पी0 दुबे एवं समस्त अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा समस्त अधिवक्तागण से नेशनल लोक अदालत के दौरान अधिक से अधिक विवादों को चिन्हित कर निष्पादन में सहयोग प्रदान करने का आव्हान किया। कोर्ट फीस वापसी के संबंध में अधिवक्तागण को बताया कि कोर्ट फीस से संबंधित आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करें।
नगर पालिका से सैनेटरी इंस्पेक्टर श्री अमर यादव के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तरीकों जैसे- संग्रहण और परिवहन, पृथक्करण, पुनःचक्रण, निपटान के संबंध में जानकारी दी गई। जिला चिकित्सालय द्वारा संचालित लक्ष्यगत हस्तक्षेप परियोजना, कल्पतरू विकास समिति से श्री प्रवेन्द्र भार्गव द्वारा एच.आई.व्ही के लक्षण, कारण एवं उपचार के संबंध में उपस्थिति अधिवक्तागण को जानकारी दी
Leave a Reply