अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति बनाने का दिया प्रशिक्षण,गणेश महोत्सव के दौरान घरों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हो – मूर्तिकार धर्मेंद्र जोहरी

शेख़ आसिफ खंडवा

अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति बनाने का दिया प्रशिक्षण,गणेश महोत्सव के दौरान घरों में एवं सार्वजनिक स्थानों पर मिट्टी की गणेश जी की प्रतिमा स्थापित हो – मूर्तिकार धर्मेंद्र जोहरी

खंडवा ।। पर्यावरण की रक्षा एवं हमारे जल स्रोतों की रक्षा और सुरक्षा के लिए खंडवा के सराफा व्यवसायी एवं कला प्रेमी मूर्तिकार धर्मेंद्र जौहरी वर्षों से भगवान श्री गणेश की मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने का कार्य कर रहे हैं,साथ ही निशुल्क रूप से स्कूलों एवं सामाजिक संस्थाओं में जाकर लोगों को भगवान श्री गणेश की मिट्टी की प्रतिमा बनाना भी सिखाते हैं, एक अच्छा प्रयास पर्यावरण के क्षेत्र में उनके द्वारा किया जा रहा है, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि धर्मेंद्र जोहरी द्वारा लगभग 8000 से ज्यादा मिट्टी की प्रतिमाएं भगवान श्री गणेश की बना चुके हैं, धर्मेंद्र जोहरी का कहना है कि गणेश महोत्सव के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस एवं केमिकल युक्त प्रतिमाओं को विराजमान करने के बजाय मिट्टी की भगवान श्री गणेश की प्रतिमा विराजमान करें ताकि किसी भी प्रकार का पर्यावरण एवं जीव जंतुओं को नुकसान ना हो, सुनील जैन ने बताया कि 28 अगस्त बुधवार को धर्मेंद्र जोहरी द्वारा अरविंद कुमार नितिन कुमार स्कूल में समस्त विद्यार्थिओं को मिट्टी से गणपति कैसे बनाये जाते हैँ,इसका क्या महत्व है, पर्यावरण को, जल को प्रदुषण से कैसे रक्षा की जा सकती है आदि बातों की जानकारी देते हुवे गणपति बनाना सिखाया गया जिससे विद्यार्थी गण लाभान्वित हुए,सभी विद्यार्थियों ने कहा कि जो प्रतिमा हमारे द्वारा निर्मित की गई है गणेश महोत्सव पर घरों में इस प्रतिमा को विराजमान किया जाकर पूजा अर्चना की जाएगी एवं विसर्जन किया जाएगा, संस्था प्राचार्य जसमीत कौर साहनी, सतीश पटेल द्वारा धर्मेंद्र जौहरी का स्वागत एवम प्रशिक्षण हेतु आभार व्यक्त किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!