गोगा नवमीं पर शहर के प्रमुख मार्गो से निकला धार्मिक प्रसंगो पर आधारित झील मिलाती छड़ियों का कारवां,सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर छडीयों एवं उनके प्रमुखों का किया स्वागत

शेख़ आसिफ खंडवा

गोगा नवमीं पर शहर के प्रमुख मार्गो से निकला धार्मिक प्रसंगो पर आधारित झील मिलाती छड़ियों का कारवां,सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर छडीयों एवं उनके प्रमुखों का किया स्वागत,

खंडवा। शहर में मंगलवार का दिन उत्सव भरा रहा। गोगा नवमीं पर्व के दिन शाम को वाल्मीकि समाज द्वारा गोगा नवमीं पर धार्मिक प्रसंगो पर आधारित आकर्षक विद्युत सज्जा से सुसज्जित झिममिलाती छड़ियों का कारवां शहर के मुख्य मार्गों से निकाला गया। झिलमिलाती छड़ियों के साथ चल रहे अखाड़ों का विभिन्न सामाजिक संस्थाओं व राजनीतिक पार्टियों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि मंगलवार को वाल्मीकि समाज द्वारा गोगा नवमीं का पर्व जश्न के रूप में मनाया गया। पर्व को लेकर समाजजनों में सुबह से ही उत्सव का माहौल रहा। शहर में स्थित वाल्मीकि समाज के कई क्षेत्रों में अपने कुलगुरू को खुश करने के लिए विभिन्न प्रकार की छड़ियों को आकर्षक रूप से सजाया गया। शाम होते ही छड़ियां अपने-अपने क्षेत्रों से निकलकर एक स्थान पर एकत्रित हुई। जहां से कतारबद्ध होकर इनका कारवां निकल पड़ा। छड़ियों के जुलूस में जमकर थिरके युवा वाल्मीकि समाज। शहर भर में मुख्य स्थानों से निकाली जा रही छड़ियों में शामिल समाज के युवा ढोल की थाप पर जमकर थिरक रहे थे उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। इसके साथ ही छड़ियों के साथ चल रहे डीजे की धुनों पर भी युवा नाच रहे थे,

समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि साड़ियों का यह करवा रात्रि 8:00 बजे अपने-अपने स्थान से ही रवाना हुआ रात्रि 2:00 बजे तक यह आयोजन चला वाल्मीकि समाज द्वारा निकाले गए चल समारोह का शहर के विभिन्न मार्गों पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। बांबे बाजार, घंटाघर, रेलवे स्टेशन, बड़ाबम, टाउनहाल आदि स्थानों पर छड़ियों के स्वागत के साथ ही सभी छड़ियों को इन संस्थाओं द्वारा स्मृति चिह्न देकर पुरस्कृत भी किया गया। मुंबई बाजार में जीवन डिंडोरी मित्र मंडल द्वारा एवं घंटाघर पर दीना पंवार मित्र मंडल द्वारा भी छडीयों का स्वागत व सम्मान किया गया देर रात तक छड़ियों का चल समारोह चलता रहा। चल समारोह में पुलिस के जवान व जिला प्रशासन की टीम साथ चल रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी।

 प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जवाहरगंज , गांधीनगर , सिंघाड़ तलाई, घासपुरा, रामकृष्णगंज वार्ड 16 खोली से लगभग 12छड़ियों जिसमें बाबा गोरखनाथ, शेषनाग पर विराजमान महालक्ष्मी विष्णु, कालिका माता, भगवान श्री राम हनुमान छड़ियों पर विराजमान थे छै स्थानों पर आकर्षक मंच बनाकर छड़ियों की पूजा अर्चना के साथ महंतों का पुष्पाहार से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। साथ ही छड़ियों के साथ आए ढोल पार्टी का भी स्वागत व सम्मान किया गया। जीवन डिंडोरे एवं दिना पवार मित्र मंडल के मंच पर भीमकुंड वाले बाबा दुर्गानंद जी महाराज ,सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा विधायक प्रतिनिधि मुकेश तनवे समाजसेवी सुनील जैन, राजेश तिवारी अरुण सिंह मुन्ना, धर्मेन्द्र बजाज, मुन्नालाल वर्मा, नितीश बजाज, संदेश गुप्ता, समाजसेवी रितेश गोयल, राजू चांदमल जैन, जनपद अध्यक्ष महेंद्र सावनेर, दिलीप यादव, कपिल अंजने, गणेश गुरबाणी, मुन्ना वर्मा सहित पार्टी के वरिष्ठजन व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!