शासकीय महाविद्यालय हरसूद में फैली आनियमिताएं एवं शैक्षणिक समस्याओं के संदर्भ में अभाविप सोपा ज्ञापन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिले की हरसूद नगर इकाई मंत्री पृथ्वीराज राजपूत ने बताया कि हरसूद शासकीय महाविद्यालय में कई प्रकार की अनियमिताएं लंबे समय से चल रही है जिसको लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता जब प्राचार्य महोदय को ज्ञापन देने पहुंचे तो वहां प्राचार्य अनुपस्थित थे तो कार्यकर्ता ने जम कर नारेबाजी की जिसके बावजूद भी कोई जिम्मेदार व्यक्ति ज्ञापन लेने नही पहुंचा इसके पश्चात कार्यकर्ताओ ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए प्राचार्य की कुर्सी पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया यह 11 सूत्रीय मांग रखी गई जो निम्न प्रकार से है
1) महाविद्यालय में नियमित कक्षा लगवाई जाए।
2) महाविद्यालय के शिक्षकों का आने जाने का समय निर्धारित किया जाए।
3 ) महाविद्यालय में पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए।
4) महाविद्यालय के लेखापाल द्वारा विद्यार्थियो से टीसी एवं अन्य काम के नाम पर अवैध राशि वसूलना बंद करवाया जाए।
5) महाविद्यालय के कुछ छात्रों के कालेज द्धारा ही फॉर्म अप्रुव न करने के कारण छात्रवत्ती प्रदान नहीं हुईं उन छात्रों के फॉर्म अप्रूव करवाया जाए ताकि उन्हें छात्रवृत्ति मिल सके।
6) महाविद्यालय के नवीन एवं पुराने भवन में फर्नीचर की व्यवस्था करवाई जाए।
7) महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाया जाए।
8) महाविद्यालय में वित्तीय अनियमिताओं को दूर करवाया जाए।
9) महाविद्यालय में नियमित रूप से साफ सफाई करवाया जाए।
10) राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सभी संकाय की पुस्तके उपलब्ध करवाया जाए।
11)महाविद्यालय में विद्यार्थियो के लिए कम्प्यूटर की उचित व्यवस्था करवाया जाए।
विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने मांग करते हुवे कहा है की 1 सप्ताह के भीतर इन 11 सूत्रीय मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन की ओर बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जवाबदारी महाविद्यालय प्रशासन की रहेगी इस दौरान हरसूद भाग संयोजक लालू यादव, लोकेश मांडले,राज नायक , दुर्गेश,योगेंद्र,संध्या,रोशनी जाटव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a Reply