गोगा नवमी पर्व के उपलक्ष में खंडवा विधायक ने 12 स्थानो पर पहुंचकर छड़ियों की पूजा अर्चना कर सम्मान निधि भेंट की,
खंडवा।। वाल्मीकि समाज द्वारा गोगा नवमी पर्व के दिन अलग-अलग आकर्षक धार्मिक स्वरूप में निर्मित झांकी के रूप में छड़ियों की शोभायात्रा धार्मिक उत्साह के साथ निकाली जाएगी, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि गोगा नवमी के 2 दिन पूर्व खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे अपने कार्यकर्ताओं के साथ 12 स्थानो पर छड़ियों की पूजन करने पहुंची, विधायक कंचन मुकेश तनवे ने भगवान गोगा देव एवं छड़ियों की पूजा अर्चना कर आरती की, और इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनेकता में एकता यही है हमारे भारत की विशेषता यहा हर धर्म और समाज के लोग अपने त्योहारों को उत्साहपूर्वक मानते हैं वाल्मीकि समाज भी बड़े उत्साह के साथ गोगा देव का यह नवमी का पर्व उत्साह से मना रहे हैं,इस अवसर पर सभी जिले वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं गोगा नवमी की अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई देती हूं, इस अवसर पर विधायक कंचन तनवे ने पूजा अर्चना सभी छड़ियों के प्रमुखों का सम्मान कर सम्मान निधि भेंट की, छड़ियों के पूजन कार्यक्रम में विधायक कंचन तनवे के साथ जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल, हरीश कोटवाले, दिनेश पालीवाल,सुनील जैन, जीवन डिंडोरे, सुधांशु जैन, मंगलेश तोमर, विक्की बावरे, करण बिवाल,बप्पी नरवाले, संदेश गुप्ता,बलदेव सिंह मौर्य लोकेंद्र सिंह गौड, शक्ति अटवाल,अशोक पटेल, भावेश बिल्लौरे सहित कार्यकर्ता साथ थे।
Leave a Reply