छतरपुर पुलिस ने किया गुटखा व्यपारी से लूट का खुलासा,13 लाख 40 हजार 5 सौ रुपए नगद राशि, प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइ‌किल बरामद

SJ NEWS MP

छतरपुर पुलिस ने किया गुटखा व्यपारी से लूट का खुलासा,13 लाख 40 हजार 5 सौ रुपए नगद राशि, प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइ‌किल बरामद

थाना कोतवाली पुलिस ने भाई-भाई, भाई-बहन सहित लूट के 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार 13

लूट के आरोपी अर्श उर्फ ब्लैकी मंसूरी तथा रोशन मंसूरी के विरुद्ध हत्या का प्रयास अपराध पूर्व से दर्ज

दिनांक 18 अगस्त 2024 की थाना कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड रीड में पान मसाला के व्यापारी कृष्ण कुमार अग्रवाल की लूट संबंधी सूचना प्राप्त होने पर मौके पर शीघ

पुलिस टीम पहुंची घटनास्थल का निरीक्षण किया गया, भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्र किए गए, मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय व्याय संहिता के तहत लूट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। शहर के चौराहा सार्वजनिक स्थल, दुकानों इत्यादि के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए। फुटेज व सक्रिय मुखबिर तंत्र से एकत्रित सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से संबंधित विभिन्न स्थानों में दबी दी गई। लूट की घटना करने वाले तीन आरोपियों

1. अर्श उर्फ ब्लैकी पिता अयूब सौदागर उम्र 20 साल निवासी मनिहारी मोहल्ला थाना कोतवाली छतरपुर 2. रोशन मंसूरी पिता स्वर्गीय पीर मोहम्मद उम्र 21 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी थाना सिविल लाइन छतरपुर

3. सोनू उर्फ चांद मोहम्मद पित्ता बूर मोहम्मद मंसूरी उम्र 20 साल निवासी पलोटा रोड थाना सिविल लाइन छतरपुर

को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी अर्थ उर्फ बनैकी से 3 लाख 50 हजार रुपये, रोशन मंसूरी के पास से 4 लाख रुपये एवं चांद मोहम्मद के पास से 2 लाख 75 हजार रूपये बरामद किए गए थे। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

4. सीनू उर्फ चांद मौहम्मद की बहन चांदनी हाल निवास हाउसिंग बोर्ड कालोनी छतरपुर 5. रोशन मंसूरी का भाई आसिफ पिता पीर मोहम्मद निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी छतरपुर

6. मौहम्मद शकील पिता सभी मोहम्मद खंडिया मौहल्ला महाराजपुर 7. शहजाद उर्फ चंगू पिता शेख बाबू मनिहारी मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद शकील

पिता सभी मोहम्मद खनिया मोहल्ला छतरपुर के पास से ₹100000 बगद एवं घटवा में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइ‌किल, आसिफ पिता पीर मोहम्मद के पास से 120000 रुपए बगद, शहजाद उर्फ चंगू के पास से ₹50000 नगद, चांदनी के पास से 45500 बगद बरामद किए गए। उक सात आरोपियों से 13 लाख 40 हजार 5 सौ रुपए बरामद किए जा चुके हैं।

लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी व लूटी हुई राशि बरामद करने में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक बंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक राहुल तिवारी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, अरविंद कुशवाहा, पवन तिवारी, पवन वाल्मीकि, प्रहलाद एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!