हंडिया पुलिस ने धारा 307 में 2 साल से फरार उदघोषित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार किए

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

हंडिया पुलिस ने धारा 307 में 2 साल से फरार उदघोषित इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।

हरदा जिले में पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की धड़पकड़ जारी है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे द्वारा गंभीर अपराधो में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे, निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी हरदा अर्चना शर्मा के नेतृत्व अपराध क्र 203/22 धारा 307, 341, 506, 34 भादवि में फारार उदघोषित ईनामी आरोपी रामगोपाल

विश्नोई की गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। प्रकरण का विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 25/08/2022 को फरियादी विनोद विश्नोई पिता ओमप्रकाश विश्नोई 32 साल निवासी धनगाँव टप्पर ने रिपोर्ट की रामगोपाल विश्नोई पिता बालाराम विश्नोई और नरेन्द्र विश्नोई पिता राम गोपाल विश्नोई दोनो निवासी ग्राम झालवा ने रास्ता रोक कर गोली मारी जो मेरे साईड से निकल गई, रिपोर्ट पर अपराध क्र 203/22 धारा 307 341 506 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया दिनांक 02/04/2023 को नरेन्द्र विश्नोई पिता राम गोपाल विश्नोई उम्र 35 साल निवासी ग्राम झालवा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया आरोपी रामगोपाल विश्नोई पिता बालाराम विश्नोई की तलाश के हर सम्भव प्रयास किये गए नही मिलने पर धारा 173 (8) जा. फौ के तहत विवेचना जारी रखते हुए गिरफ्तार आरोपी नरेन्द्र के विरुध्द माननीय न्यायालय चालान पेश किया जा चुका है, आरोपी रामगोपाल विगत दो वर्ष से फरार होने से काफी प्रयास कर तलाश किया जाने पर भी नही मिलने पर पुलिस अधीक्षक हरदा द्वारा फरार आरोपी की गिरफ्तारी में सहयोग व सूचना देने वालो को 3000 रु ईनाम दिये जाने की उदघोषणा की गई है जो दिनांक 24/08/24 को मुखवीर से आरोपी के घर पर आने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी हंडिया निरीक्षक अमित भावसार द्वारा टीम गठित कर उनि प्रमोद गौतम, सउनि नानकराम कुशवाह, प्रआर 368 दीपक जाट. आर 86 नीतेश, महिला आर कामनी नायक को हमराह लेकर ग्राम झालवा से आरोपी रामगोपाल विश्नोई पिता बालाराम विश्नोई उम्र 65 साल निवासी झालवा को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!