कोयला खदान में सुलगता कोयला, प्रबंधन की लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का खतरा

बुद्धनाथ चौहान की ख़बर

कोयला खदान में सुलगता कोयला, प्रबंधन की लापरवाही से बढ़ रहा हादसे का खतरा

परासिया कोयलांचल क्षेत्र में पेंच की उरधन कोयला खदान में कोयला सुलगने की घटना सामने आई है।जहां कोयला प्रबंधन इसे भाप बता रहा है। जबकि स्थानीय लोगों का दावा है। कि कोयला अंदर ही अंदर दहक रहा है। बीते कुछ सप्ताह से कोयला उत्पादन प्रभावित है।जिसके पीछे ठेका मजदूरों की हड़ताल विरोध प्रदर्शन को कारण बताया जा रहा है।

प्रबंधन के अनुसार, कोयले के स्टॉक के अंदर गर्माहट होती है और बारिश होने के बाद गर्माहट की वजह से पानी भाप बनकर उड़ता दिखाई देता है, जिससे दूर से देखने वालों को लगता है कि कोयला सुलग रहा है। लेकिन स्थानीय लोगों का दावा है कि यह वाष्प नहीं बल्कि अंदर ही अंदर कोयला सुलग रहा है।

कोयले के स्टॉक में आग लगना कोई नई बात नहीं है, इससे पहले भी कई बार कोयले में आग लगी है, जिससे कंपनी को नुकसान पहुंचता है और कुछ लोगों को फायदा भी पहुंचता है। अब देखना यह है कि प्रबंधन इस सुलगते कोयले को बुझाने के लिए कितने प्रयास करता है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!