लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ब्रजेश पाटिल हरदा

9926012663

लूट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरदा जिले के छिपावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई लूट के वारदात के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा एवं एसडीओपी खिरकिया के निर्देशन पर अवैध गतिविधि करने वालों पर लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी दौरान दिनांक 19.08.24 को रात करीबन 21.00 बजे पडवा फांटे के पास फरियादी अजय राजपूत को मोटर साईकिल से ओवरटेक कर फरियादी अजय से चाकू एवं पिस्टल की नोंक पर डरा धमका कर 7000/- रूपये नगदी, सैमसंग कंपनी का मोबाईल एवं हाथ में पहनी घडी निकाल लिया और फरियादी अजय राजपूत की गाड़ी की चाबी छुडाकर झाडी में फेंक दी जिससे फरियादी पीडित अजय राजपूत आरोपियों का पीछा न कर सकें. उक्त घटना कर चारों आरोपी अपने बिना नंबर स्पेलेंडर मो.सा.पर बैठकर चारूवा की तरफ भाग गए. फरियादी अजय राजपूत की रिपोर्ट पर थाना छीपाबड़ में अपराध क्रमांक 298/24 धाय 309(4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया था आरोपियों की धर पकड हेतू पुलिस अधीक्षक हरदा के आदेश से एसडीओपी खिरकिया के निर्देशन पर टीम गठित की गई. पुलिस टीम व्दारा सभी ढाबे, दुकान एवं रोड पर लगे सभी सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज चैक किये गए , पुलिस टीम सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर पटेल ढाबा भिरंगी गेट पहुंचे जहां बताए हुलिए के व्यक्तियों की सीसीटीव्ही फुटेज एवं फोटो प्राप्त हुई. उक्त आरोपियों की फुटेज गांव गांव लोगों को दिखाकर आरोपियों की पतारशी का प्रयास किया गया ,आरोपियों का कोई पता नहीं चला फिर जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि बताए हुलिए के चार व्यक्ति एक ही मोटर साईकिल से पोखरनी से छीपाबड़ की तरफ आ रहे है, जो मुख्खविर की सूचना पर सूचना तस्दीक हेतू पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपियों को फारेस्ट नाका छीपाबड़ पर घेराबंदी कर पकडा उनका नाम पता पूछने पर अपना नाम तुलाराम पिता अशोक नाथ, शुभम पिता बलीराम पाचोले एवं दो नाबालिक बालक होना बताया जिन्होनें पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियों से एक खटकादार चाकू कीमती 500/-रुपये, लाईटर वाली पिस्टल कीमती 700/- रुपये, फरियादी अजय राजपूत का मोबाईल कीमती 25000/- रुपये व घड़ी कीमती 5000/- रुपये तथा 1750/- रूपयै, घटना में प्रयुक्त काले रंग की मोटरसायकल स्पेलेन्डर कीमती 80 हजार रुपये विधिवत जप्त किये गये आरोपियों व्दारा शेष रूपये खर्च करना बताया गया. आरोपियो से कुल माल मशरुका कीमती करीबन 01 लाख 12 हजार 750/- रुपये का विधिवत जप्त किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ,आरोपियों की गिरफ्तारी में मनोज सिंह थाना प्रभारी छीपाबड़, उपनिरी. मानवेन्द्र सिंह भादौरिया, उनि. रिपुदमन सिंह राजपूत, उपनिरी. संतोष श्रीवास्तव, उपनिरी. कमलसिंह ठाकुर, उपनिरी प्रियंका पाठक प्र.आर. 128 कंचन सिंह, प्र.आर. 116 तुषार थनगर, प्रआर. सुनील बघेल, आर. 161 त्रिवेन्द्र तोमर, 167 लोकेश सातपुते, 120 शैलेन्द्र नवारिया की विशेष भूमिका रही।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!