Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर
प्रजापति समाज की बैठक संपन्न दिनेश प्रजापति अध्यक्ष तो संतोष प्रजापति बने महासचिव।

आलीराजपुर । देर शाम को आयोजित प्रजापति समाज की बैठक बड़े हर्ष से साथ सम्पन्न हुई। जिसमे समाज की विभिन्न गतिविधियों के संचालन और समाज को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने के साथ हर परिस्थिति में हर समाजजन के कंधे से कंधा मिल आकार खड़े रहने के उद्देश्य से समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।












Leave a Reply