प्रजापति समाज की बैठक संपन्न दिनेश प्रजापति अध्यक्ष तो संतोष प्रजापति बने महासचिव

Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर

प्रजापति समाज की बैठक संपन्न दिनेश प्रजापति अध्यक्ष तो संतोष प्रजापति बने महासचिव।

आलीराजपुर । देर शाम को आयोजित प्रजापति समाज की बैठक बड़े हर्ष से साथ सम्पन्न हुई। जिसमे समाज की विभिन्न गतिविधियों के संचालन और समाज को एकता और अखंडता के सूत्र में बांधने के साथ हर परिस्थिति में हर समाजजन के कंधे से कंधा मिल आकार खड़े रहने के उद्देश्य से समाज की नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया।

जिसमें बालकृष्ण प्रजापति के प्रस्ताव और धर्मेंद्र प्रजापति के समर्थन के साथ दिनेश प्रजापति को ही पुनः समाज की बागडोर सौंपते हुए सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया गया वही महासचिव की जिम्मेदारी संतोष (कालू) प्रजापति को सौंपी।

जिसके साथ ही उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति को, कोषाध्यक्ष शंकर प्रजापति को, संचालक रवि प्रजापति को, सहायक सचिव राजू प्रजापति जी को एवम् प्रचार मंत्री पूनम प्रजापति को बनाया गया ।

बैठक में विशेष रूप से महेश प्रजापति, बालकृष्ण प्रजापति, दिनेश प्रजापति, सुनील प्रजापति, धर्मेंद्र प्रजापति, प्रकाश प्रजापति की विशेष उपस्थिति के साथ आलीराजपुर प्रजापति समाज के वरिष्ठ एवं युवा साथी उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!