ताप्ती नर्मदा रेलवे समिति खंडवा की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, रेल मंत्री का माना आभार,
खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग अंतिम सर्वे को स्वीकृति मिलने पर सदस्यों ने खुशी जाहिर की सांसदों एवं समिति के वरिष्ठ सदस्यों का आभार भी माना,
खंडवा।। वर्षों से निमाड़ वासी खंडवा से
भीकन गांव, खरगोन, उन, बड़वानी, अलीराजपुर ,दाहोद रेल लाइन की मांग करते आ रहे हैं, आज हम देश के नक्शे में देखें तो लगातार कुुछ स्थान को छोड़ दे तो सभी स्थानों पर रेल का जाल बिछा हुआ है, समाजसेवी व नर्मदा ताप्ती नर्मदा रेलवे लाइन समिति के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि ,इच्छा शक्ति के साथ हम किसी भी योजना के प्रयास करेंगे तो सफलता मिलेगी, इसको लेकर निमाड में ताप्ती नर्मदा रेलवे समिति का गठन खरगोन में किया गया, साथ ही निमाड से जुड़े जिलो में भी जिला स्तर पर भी इसका गठन किया गया, एक सूत्री मांग खंडवा से अलीराजपुर को रेल मार्ग से जोड़ा जाए को लेकर समिति संघर्ष के साथ अपनी मांग क्षेत्र में कर रही है, समिति के वर्षों के प्रयास संघर्ष एवं क्षेत्र के सांसदों के प्रयासो से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वरिष्ठ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा खंडवा अलीराजपुर रेल मार्ग के अंतिम सर्वे को 6 .25 करोड बजट की स्वीकृति के साथ हरी झंडी प्रदान कर दी गई,जिससे निमाड़ क्षेत्र में खुशी की लहर हे, आजादी के बाद से पश्चिम निमाड क्षेत्रवासी इसमें अधिकांश क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है यह चाहते हैं कि हम भी रेल के दर्शन करें रेल में बैठ कर सफर करें, समिति सदस्य सुनील जैन ने बताया कि खंडवा अलीराजपुर अंतिम सर्वे को स्वीकृति मिलने के पश्चात अलग-अलग जिलों में बैठक आयोजित की जा रही हे उसी को लेकर जिला मुख्यालय खंडवा में ताप्ती नर्मदा रेलवे समिति के सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक समिति के वरिष्ठ भानु भाई पटेल की निवास पर संपन्न हुई, समिति के उपस्थित सदस्यों ने एक मत से समिति के वरिष्ठ दामोदर जी अग्रवाल को धन्यवाद झापित करते हुए कहा कि अग्रवाल दादा और समिति के सभी सदस्यों के सक्रिय योगदान संघर्ष एवं क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, खरगोन के सांसद गजेंद्र पटेल, धार की सांसद एवं केंद्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर, राज्यसभा सदस्य सुमेर सिंह, के प्रयासों से यह सफलता मिली है सभी धन्यवाद के पात्र हैं, बैठक में निर्णय लिया गया कि क्षेत्र के सांसद श्री पाटिल से मुलाकात कर उनका सम्मान करते हुए उनसे अनुरोध किया जाएगा की रेलवे द्वारा अंतिम सर्वे को जल्द पूर्ण किया जाकर रेल मार्ग की स्वीकृति प्रदान हो, साथ ही खंडवा समिति द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री के नाम सर्वे शीघ्र पूर्ण हो इसको लेकर ज्ञापन भी प्रस्तुत किया जाएगा, एवं जन्माष्टमी के बाद सभी सदस्य खरगोन पहुंचकर समिति के हमारे वरिष्ठ मार्गदर्शक दामोदर जी का स्वागत और सम्मान करने भी पहुंचेंगे, आयोजित बैठक में समिति के भानु भाई पटेल, अधिवक्ता सुजान सिंह राठौर, गणेश कनाडे, मनोज सोनी, सुनील जैन, भरत लाड, राजेंद्र सिंह सोलंकी, गुप्तेश्वर सोनी, कमलेश झवर, दिलीप इंगले उपस्थित थे।
Leave a Reply