देवला माफी रेलवे ब्रिज के निर्माण में सेफ्टी गैप ज्यादा चौड़ा होने से हो रही है समस्या,बेलों और अन्य पशुओं के पेर फंसने से हो रहे वे घायल,
खंडवा ।। जिले के ग्राम देवला माफ़ी में रेलवे ब्रिज का निर्माण हुआ, जिससे क्षेत्र एवं ग्राम वासियों को राहत तो मिली , लेकीन दूसरी मुसीबत भी खड़ी हो गई , समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि दरअसल ब्रिज निर्माण के समय ब्रिज सेफ्टी के लिए गैप रखा जाता है , लेकीन यह गैप इतना चौड़ा है की यह किसानो क्षेत्र वासियों के लिए मुसीबत बन चूका है , दरअसल जब किसान अपने बैल गाडी लेकर यहां से गुजरते है तो बैलों के पैर इस गैप में फस जाते है जिससे बैल के पैर कई बार टूट जाते है , यहां तक की बैलों की जान तक चली गई ,,
इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार रेलवे अधिकारियों से इसका हल निकालने की गुहार लगाई है लेकिन अधिकारियों ने आज तक इस समस्या को सुलझाने का प्रयास नहीं किया ,जिसका खामियाजा क्षेत्र वासियों को एवं पशुओं को भुगतना पड़ रहा है , इस संबंध में किसानों से मुलाकात की तो उनका कहना था की कुछ दिन पहले ही एक किसान के बैल के पैर इस बड़े से गैप में फस गए और बड़ी मुश्किल से बैल के पैरो को निकाला गया , हालाकि अब वह बैल खेत में काम करने के काबिल नही है क्यों की बैल के पैरो में गंभीर चोट आ चुकी है, सुनील जैन ने बताया कि इस विषय को लेकर रेलवे से से जुड़े इंजीनियर से बात की गई है, उन्होंने तत्काल मौके का निरीक्षण कर इस समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया है,
Leave a Reply