आकास संगठन ने सेवानिवृति पर भारतसिंह मौर्य कनिष्ठ व्याख्याता एवं सुशीला मौर्य सहायक शिक्षिका का किया सम्मान
आलीराजपुर:- आदिवासी कर्मचारी – अधिकारी संगठन (आकास) द्वारा भारत सिंह मौर्य कनिष्ठ व्याख्याता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) आलीराजपुर के द्वारा 38 वर्ष 8 माह की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत हुए हैं,साथ ही श्रीमति सुशीला मौर्य सहायक शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय बड़ाउण्डवा के द्वारा 38 वर्ष 10 माह की शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने पर संगठन द्वारा मौर्य दम्पति का शॉल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर समानित किया गया है।
आकास जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा कि मौर्य साहब एक कुशल व्याख्याता रहें हैं।जिला स्तरीय संस्थान में प्रशिक्षण प्रभारी, साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी, मूल्यांकन प्रभारी एवं कार्यानुभव तथा समाज के साथ कार्य के प्रभारी रहें हैं।दोनों से अपेक्षा की गई है कि आपको शासकीय सेवा का लम्बा अनुभव हैं।अब स्वतंत्र रूप से समाज के लिए नेतृत्व करते हुए समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया है।
कार्यक्रम को आकास कार्यकारी अध्यक्ष केरम जमरा, जिला महासचिव सुरेन्द्रसिंह चौहान,पटवारी संघ जिला अध्यक्ष नितेश अलावा, बेथालाल ओहरिया आदि ने संबोधित करते हुए सभी ने मौर्य दम्पति के लिए स्वस्थ जीवन की मंगल कामना की गई है।
इस अवसर पर आकास के सक्रिय सदस्य जैलसिंह चौहान,रामसिंह सस्तिया , तेरसिंह भयडिया, श्रीमति गुलाबी तोमर, इंजीनियर दिनेश चौहान, शीतल चौहान, श्वेता तोमर आदि उपस्थित थे।।
कार्यक्रम का संचालन अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत ने किया एवं आभार आकास जिला सचिव अन्नू चौहान ने व्यक्त किया ।
Leave a Reply