हरदा सावरी नदी में मोटरसाइकिल सहित युवक बहा हुईं मौत, ग्रामीणों की मदद से शव निकाला बाहर
हरदा जिले के छिपाबड थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सांगवा में सावरी नदी में एक युवक मोटरसाइकिल सहित बहने से डूब गया जिससे युवक की मौत हो गई। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान कैलाश तंवर ग्राम भिरंगी के रूप में हुई है, जो ग्राम घोघरा घाट की और से अपने दो साथियों के साथ नदी पार कर सांगवा होते हुए निकल रहा था। नदी का बहाव अधिक होने के कारण युवक मोटरसाइकिल सहित वह गया।
वहां मौजूद ग्रामीण बच्चों की मदद से करीब 1 घंटे बाद कड़ी मस्तक से शव को नदी से बाहर निकाला गया। यहां शव निकालने वाले बच्चों की उम्र 18 से 25 वर्ष तक थी। आपको बता दे कि पहले ही जिला कलेक्टर द्वारा यह निर्देश दिया गया था कि जहां भी नदी नाले हो वहां वेरीकेट या नाका लगाकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाए, लेकिन इसके बावजूद भी आदेशों की अनदेखी की जा रही है। इस नदी के रास्ते को प्रशासन द्वारा बंद नहीं किया गया। जबकि इस नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य होने से यहां गढ्ढे और बड़े बड़े पत्थर है। जिससे हादसे होना आम बात है।
वहीं सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, सूचना मिलने के बाद भी देर से मौके पर पहुंची, जबकि पुलिस से पहले एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच चुके थे। शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए खिरकिया भेजा गया।
-: युवक की पहचान नहीं हो पाई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आपको जवाब दिया जाएगा। पोस्टमार्टम के लिए टीम गई है जो अभी थाने वापस लौटकर नहीं आई आने के बाद ही आपको बताया जाएगा युवक कौन है।
Leave a Reply