हरदा – रक्षाबंधन मनाने जा रहे युवक का हुआ एक्सीडेंट, डायल -100 की मदद से पहुंचाया अस्पताल ।
हरदा – पूरे देश में जहां एक और रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। वही पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर तैनात होकर हर पीड़ित व्यक्ति की रक्षा करने के लिए तत्परता से खड़े हैं। ऐसा ही मामला सोमवार रहटगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया है।
जहां एक युवक स्वयं अपनी बाइक से रक्षाबंधन मनाने के लिए अपनी बहन के घर जा रहा था, तभी रहटगांव और कासरनी के बीच मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पुलिया के पिल्लर से टकरा गई। जिसमें युवक घायल हो गया, जिसकी सूचना राहगीरों ने डायल-100 को दी, इसके बाद कंट्रोल रूम हरदा मे पदस्थ आरक्षक विजय मंडलोई द्वारा तत्काल FRV डायल 100 रहटगांव को सुचना दी गई।
वही सुचना मिलते ही डायल-100 की मदद से मौके पर पहुंचे आरक्षक बाबूराव एवं पायलेट नितिन पवार ने घायल रामकृष्ण पिता नर्मदा भिलाला उम्र 35 साल नि0-कोठरा को शासकीय अस्पताल रहटगांव लाए जहा युवक को इलाज के भर्ती करवाया। वहीं घायल युवक ने इलाज के दौरान बताया कि डायल 100 की मदद से समय पर अस्पताल पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार होने से राहत मिली। वहीं घायल व्यक्ति ने डायल 100 के स्टॉफ को धन्यवाद दिया।
निवेदन – दो पहिया वाहन चलाते समय सिर पर हेलमेट अवश्य लगाएं,सावधानी में ही आपकी सुरक्षा।
आप सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं।
Leave a Reply