सायबर या सोशल मीडिया फ्रॉड: व्हाट्सएप हैकिंग पुलिस ने जारी किया साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी

Sj न्यूज जिला ब्युरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर

सायबर या सोशल मीडिया फ्रॉड: व्हाट्सएप हैकिंग पुलिस ने जारी किया साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर जारी

 अलीराजपुर ,,वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सायबर सेल में अत्यधिक संख्या में व्हाट्सएप हैकिंग के आवेदन प्राप्त हो रहे हैं, जिसमें हैकर द्वारा अधिकतर शासकीय अधिकारी/कर्मचारी के व्हाट्सएप को टारगेट किया जा रहा है ।

 हैकर द्वारा शासकीय कर्मचारियों का मोबाइल / व्हाट्सएप को हैक कर व्हाट्सएप ग्रुप में सम्मिलित शासकीय कार्य से संबंधित एपीके फाइल सेंड की जा रही है जिसे कर्मचारी लोग ऑफिशियल कार्य से भेजी गयी (एपीके फाइल ) समझ कर डाउनलोड कर रहे हैं । जिससे ग्रुप के अन्य मेम्बर के व्हाट्सएप भी हैक हो रहे हैं ।

हैकर व्हाट्सएप हैक करने के बाद मोबाइल का डाटा कॉपी कर लेता है और वह बाद में उनके दोस्तों और रिश्तेदारों से पैसे की मांग करता है तथा पैसे नहीं देने पर फोटो को अश्लील बनाकर वायरल करने की धमकी देता है । फोटो वायरल की धमकी से कई लोग डर कर पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और सायबर फ्रॉड के शिकार हो जाते हैं ।

 ग्रुप में जिस नम्बर अथवा नाम से ऐसी APK फाईल सेंड की गई हो उस व्यकित से बात कर सुनिश्चित कर लिया जाऐं कि वास्तव में वह फाईल/लिंक उसी ने भेजी है, उसके बाद ही डाउनलोड करें और आर्थिक धोखाधड़ी से बचें। व्हाट्सएप प्रोफाइल हैकिंग से बचने के लिए आप टू स्टेप वेरिफिकेशन का भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं।

सायबर या सोशल मीडिया फ्रॉड होने पर अलीराजपुर जिले के थाने वार जारी किये गये सायबर पुलिस मित्र के मोबाइल नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।-

क्र. थाने का नाम मोबाईल नं. क्र. थाने का नाम मोबाईल नं.

1 अलीराजपुर 9165984177 , 9303531081 2 जोबट 7566117011, 225051806

3 चॉदपुर 9754053298 , 9755718260 4 आजादनगर 9575705890, 9754216885

5 सोरवा 9752078776 , 8435382248 6 उदयगढ़ 9752824167,9755923151

7 सोण्डवा 7772871408 , 7089812893 8 आम्बुआ 9179054474,9669007227

 9 कठ्ठीवाड़ा 6268600912 , 8827955727 10 बोरी 9589814578, 7771075648

11 बखतगढ़ 8305534781 , 9754568454 12 नानपुर 6260633484, 9753245190

अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेल हेल्‍पलाईन नम्‍बर:- 7587616701 , डायल 100 कॉल करे ।

अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेलई-मेल आईडी:- sp_alirajpur@mppolice.gov.in

Ministry of Home affairs Cyber Crime हेल्‍पलाईन नम्‍बर-1930

URL ID- https://cybercrime.gov.in

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!