पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह ने नगर की समस्याओं पर की गंभीर चर्चा, अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश
रायसेन जिले के बेगमगंज,नगर के सर्किट हाउस में पूर्व कैबिनेट मंत्री रामपाल सिंह राजपूत ने क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं को गहराई से सुना और उन्हें समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे लंबित समस्याओं को शीघ्र सुलझाएं।
पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के लोगों से खुलकर बातचीत की और उनकी चिंताओं को समझने की कोशिश की।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सौरभ मिश्रा,तहसीलदार एसआर देशमुख , नगर पालिका अध्यक्ष संदीप लोधी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य मोहित लोधी, सुरेश ताम्रकार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जगदीश लोधी, नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष संतोष राय सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे। पूर्व मंत्री ने क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के प्रति अपनी गंभीरता को दर्शाते हुए बताया कि उनकी समस्याओं के समाधान में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी लंबित मामलों को प्राथमिकता पर निपटाया जाए।
Leave a Reply