खेत में 15 फिट का अजगर मिलने से फैली सनसनी ,वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

खेत में 15 फिट का अजगर मिलने से फैली सनसनी ,वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू

रायसेन। जिला मुख्यालय के ग्राम धनियाखेड़ी गांव में 15 फीट अजगर दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल वन विभाग की टीम ने किया अजगर का रेस्क्यू और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा।

     जिला मुख्यालय के ग्राम धनियाखेड़ी में एक 15 फीट के अजगर ने बंदर को निगल लिया।इस घटना से ग्रामीण दहशत में आ गए, और तत्काल ही इसकी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। हम आपको यह बता दें कि वन परिक्षेत्र पूर्व के अंतर्गत ग्राम धनिया खेड़ी में जनपद सदस्य गजराज सिंह के खेत में 15 फीट के अजगर को ग्रामीणों ने देखा ।

जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों का कहना था कि अजगर ने पहले बंदर का शिकार किया था। जिससे अजगर तेज गति से भाग नहीं पा रहा था ।ग्रामीणों ने इस बात की सूचना तत्काल वन विभाग को दी।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित अमरावद के जंगल में छोड़ दिया है। वन विभाग के एसडीओ सुधीर पटले ने बताया की अजगर 15 फीट लंबा था ।जिसके द्वारा पहले से ही कुछ खा लिया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को एक बोरी में भरकर जंगल में छोड़ दिया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!