नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
सुल्तानपुर बस स्टैंड पर नशे में धुत्त होकर मचाई शराबी ने हुड़दंग

रायसेन।जिले के सुल्तानपुर बस स्टैंड सुल्तानपुर में सोमवार को दोपहर के समय एक शराबी युवक सरेआम बीयर शराब के जाम वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
ताज्जुब की बात तो यह है कि कानून व्यवस्था पर उठे सवाल ।शराबी युवक को मानो पुलिस का नही कोई डर नहीं है।बीच बस स्टैंड रोड पर शराबी युवक बैठ कर बीयर की छोटी कैन से जाम पी रहा था।
बस स्टैंड पर शराबियों की हुड़दंग….
पुलिस कानून व्यवस्था चौपट एक शराबी ने बीच बस स्टैंड रोड पर शराब पीकर किए सवाल खड़े। सुल्तानपुर पुलिस के लिए शर्मसार कर देने ने वाली घटना सामने आई है।












Leave a Reply