शहर में घूमते आवारा पागल कुत्तों ने 7 लोगों को बनाया शिकार नगर पालिका हुई अलर्ट चलाया कुत्तों को पकड़ने अभियान

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

शहर में घूमते आवारा पागल कुत्तों ने 7 लोगों को बनाया शिकार नगर पालिका हुई अलर्ट चलाया कुत्तों को पकड़ने अभियान

रायसेन। शहर की सड़कों पर घूमते आवारा कुत्तों ने राजधानी भोपाल के बाद रायसेन में करे बरपाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को महिला अधिकारी पूजा चौकसे सहित आधा दर्जन अन्य लोगों को आवारा पागल कुत्तों ने अपना शिकार बनाया। ऐसे हालात देखते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे के निर्देश पर नगर पालिका परिषद ने आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान शुरू करने के आदेश दिए ।आदेश के परिपालन में दोपहर बाद नगर पालिका के अमले ने शहर की सड़कों गली मोहल्ले में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान छेड़ दिया है । यह अभियान शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा ।

जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। नगर पालिका अध्यक्ष सविता जमुना सेन नपा सीएमओ सुरेखा जाटव ने बताया कि शहर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़कर उन्हें शहर से दूर जंगलों में छोड़ा जा रहा है ।उन्होंने कुत्ता मालिकों से यह आग्रह किया है कि यदि आपका पालतू कुत्ता है तो उसे घर पर जंजीर से बांधकर रखें। साथ ही उसके गले में पट्टा आदि पहना रखें।ताकिपालतू कुत्तों की पहचान हो सके ।अन्यथा आपके कुत्ते को भी वाहनों में कैद कर दिया जाएगा ।गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक करीब 55 आवारा कुत्तों को पकड़ लिया गया है और उन्हें जंगल में छोड़ा गया है ।उन्होंने बताया कि यह अभियान भी निरंतर जारी रहेगा ।सड़कों से गाय और अन्य मवेशियों को पकड़ने के अभियान के बाद कुत्ता पकड़ो अभियान प्रारंभ किया गया है ।जिससे कुत्ता मालिकों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।शहर वासियों ने नपा परिषद के जिम्मेदारों से शहर की गली मोहल्लों और कॉलोनियों में आवारा घूमने वाले सुअरों को पकड़ने के लिए भी मुहिम चलाई जाए।साथ ही सुअर मालिकों पर भी जुर्माना कार्यवाही की जाए तो बेहतर होगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!