पीएम के बुलावे पर पीएम हाउस पहुंची शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास और भविष्य की संभावनाओं से अवगत करा कर, दिया अमरकंटक आने का न्योता

उमरिया से संजय शर्मा की खबर

पीएम के बुलावे पर पीएम हाउस पहुंची शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह शहडोल संसदीय क्षेत्र के विकास और भविष्य की संभावनाओं से अवगत करा कर, दिया अमरकंटक आने का न्योता


18वीं लोकसभा निर्वाचन उपरांत क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह माननीय प्रधानमंत्री महोदय के बुलावे पर पहुंची पीएम हाउस l माननीय प्रधानमंत्री महोदय को मां नर्मदा का तैल्य चित्र व क्षेत्र की गौरव पद्मश्री जोधईया बाई द्वारा चित्रित चित्र को भेंट कर आशीर्वाद वा मार्गदर्शन लिया l शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह ने संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए सैनिक स्कूल युवाओं के लिए स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स साथ ही संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कॉलरी क्षेत्र द्वारा अधिग्रहित की गई अनुपयोगी भूमि को शीघ्र राज्य शासन को सौप जाए जिससे क्षेत्र की जनता सरकार की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ ले सके l संवेदनशील सांसद द्वारा जहां फूड पार्क डेवलप करने की बात की गई वही शीघ्र एयरपोर्ट चालू करने की भी बात कही गईl जिले संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना बिरसिंहपुर पाली के अतिरिक्त इकाई निर्माण का भी प्रस्ताव दिया lआदिवासी क्षेत्र अंतर्गत समाज की समस्याओं और उनके निदान और विकास संबंधी सारगर्वित चर्चा की गईl माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा मां नर्मदा के उद्गम क्षेत्र अमरकंटक आने का निमंत्रण भी सांसद ने दिया,जिस पर शीघ्र आने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया
18वीं लोकसभा जीतने के पश्चात प्रथम बार जी ने संसद में मान्य प्रधानमंत्री महोदय से मुलाकात कर क्षेत्र की प्रत्येक समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं से माननीय प्रधानमंत्री महोदय को अवगत कराया l सांसद ने बताया कि माननीय मोदी जी का दृढ़ इच्छा शक्ति देश के विकास और युवाओं के उत्थान के लिए जो सरकार का विजन है वही हमारा मिशन है l उमरिया से संजय तिवारी की रिपोर्ट

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!