शासकीय आईटीआई रायसेन में आज अप्रेटशिप ड्राइव का आयोजन
रायसेन शासकीय आइटीआई रायसेन में 09 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे अप्रेटशिप ड्राइव आयोजित की गई है। इस अप्रेटशिप ड्राइव में Proctor & Gamble, Mandideep Raisen द्वारा 40 आवेदकों का चयन किया जावेगा। आवेदक जिन्होंने फिटर, इलेक्ट्रिशियन, मशीनिष्ट, टर्नर, वेल्डर, इलेक्ट्रोनिक, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक एवं मोटर मैकेनिक व्हीकल ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण की हो या अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे है, वे शामिल हो सकते है। इसके अलावा डिप्लोमा/डिग्री इंजीनियरिंग आवेदक भी शामिल हो सकते है। आवेदक की आयु 24 वर्ष से अधिक न हो। अधिक जानकारी के लिए संस्था के संस्था के ट्रेनिंग प्लेसमेंट अधिकारी प्रमोद डेनियल मोबाईल न. 9340620041 पर सम्पर्क कर सकते है।
Leave a Reply