ब्रजेश पाटिल हरदा
9926012663
हरदा मानसिकता की जड़ पर वार करती सिनर्जी संस्थान की बालिकाएं।

हरदा जिले में सिनर्जी संस्थान के नाम को निकिता और सीमा ने गर्व से रोशन कर दिया है, छोटी-छोटी बालिकाओं और महिलाओं द्वारा घर घर तक मानसिक रोग, घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक समस्याओं पर लगातार जागरूकता करके सत्र को लेकर के दोनो बच्चियों ने रिकॉर्ड बनाया है गांव में एक नई पहल का। वहीं अगर हम बात करें गांवो में लोगों की तो वह भी साथ नही देते न तो उन्हे रोजगार की समझ है और न ही अपने अधिकारों की।जिन बच्चियों ने सुसाइड जैसा कदम उठाकर मानसिकता पर चोट किया था ,आज वे लड़कियां भी सीमा के साथ है।आज भी गांव के लोग लड़कियो को घर से बाहर नहीं जाने देते,उनकी शिक्षा और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते है,












Leave a Reply