स्वास्थ्य केंद्र मुआर का भवन हुआ क्षतिग्रस्त,आागंनवाड़ी केद्र में बैठती है सीएचओं सीएमओ बोले- भवन की मरम्मत कराने वरिष्ठ कार्यालय को लिखा है पत्र
रायसेन जिलें के सिलवानी तहसील के मुआर ग्राम मे स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भवन ना केवल क्षतिग्रस्त हो गया है बल्कि क्षतिग्रस्त हो चुका भवन कभी भी ढह कर हादसे का कारण बन सकता है जिससे जानमाल के नुकसान होने के कयास ग्रामीणो के द्वारा लगाए जा रहे है। हालांकि ग्रामीणो ने उक्त भवन की मरम्मत या नवीन निर्माण कराने की मांग स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। भवन क्षतिग्रस्त होने से ग्राम में पदस्थ सीएचओ आगंनवाड़ी केंद्र में बैठ कर आने वाले मरीजो का उपचार कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियो की लापरवाही से सिलवानी तहसील में स्वास्थ सेवाए दम तोड़ती जा रही है। तहसील मुख्यालय से 6 किलो मीट दूर स्थित मुआर ग्राम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सालो पूर्व भवन का निर्माण कराया था ताकि ग्रामीणो को ग्राम में ही स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध हो लेकिन ग्रामीण बताते है कि निर्माण के बाद से कभी भी उक्त भवन से ग्रामीणो को स्वास्थ्य सेवाओ का लाभ नही मिल सका है। ना तो कभी स्वास्थ्य कर्मचारी भवन में बैठे और ना ही विभाग के द्वारा भवन को विधिवत प्रारंभ किए जाने की जहमत ही उठाई गई। फल स्वरुप स्वास्थ्य विभाग का उक्त भवन देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होकर ढहने की कगार पर पहुंच गया है।
आगंनवाड़ी भवन में बैठती है सीएचओ –
ग्रामीणो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ग्राम में सहायक हेल्थ अधिकारी की नियुक्ती की है, जो कि ग्राम में स्थित आगंनवाड़ी भवन में बैठ कर आने वाले मरीजो को उपचार करती है। हालांकि ग्राम में स्थित स्वास्थ्य केंद्र का भवन क्षतिग्रस्त होने के कारण कोई भी कर्मचारी उक्त भवन में बैठने को तैयार नही है। फल स्वरुप भवन कभी भी हादसे का कारण भी बन सकता है।
क्षतिग्रस्त भवन से लगा स्कूल भवन –
क्षतिग्रस्त स्वास्थ्य केंद्र भवन के समीप ही शासकीय मिडिल स्कूल भी संचालित है। विद्यार्थी क्षतिग्रस्त भवन के पास से ही अकसर निकलते है,बल्कि आने जाने के लिए छात्र छात्राए भवन वाले रास्ते का ही उपयोग करते है साथ ही भवन के सामने स्थित मैदान पर ही खेलते भी है। स्वास्थ्य केंद्र का भवन जो कि क्षतिगस्त हो गया है, जो कि कभी भी हादसे का करण बन सकता है प्रशासन को चाहिए कि क्षतिग्रस्त हो चुके भवन की मरम्मत कराई जावे या ढहाया जाकर नव निर्माण कराया जावे।
क्षतिग्रस्त भवन की जानकारी से कराया है अवगत –
मुआर ग्राम में स्थित स्वास्थ्य विभाग के क्षतिग्रस्त भवन के स्थिति से वरिष्ठ कार्यालय केा अवगत कराया है,वहां से निर्देष मिलने पर अगामी कार्रवाही की जाएगी।
Leave a Reply