गायत्री परिवार सोंडवा की तहसील स्तरीय मासिक गोष्ठी संपन्न हुई।

SJ न्यूज़ सोण्डवा तहसील रिपोर्टर मोहसिन मंसूरी की रिपोर्ट

गायत्री परिवार सोंडवा की तहसील स्तरीय मासिक गोष्ठी संपन्न हुई।

अलिराजपुर (सोंडवा)- गायत्री परिवार सोंडवा की मासिक गोष्ठी गायत्री प्रज्ञा मंडल मुंडला में आयोजित कि गई,जिसमे मुख्य अतिथि गायत्री परिवार के जिला समन्वयक श्री संतोष जी वर्मा,विशेष अतिथि रणछोड़ राठौड़ मुख्य ट्रष्टी गायत्री शक्ति पीठ अलीराजपुर, श्री जगदीश राठौड़ ट्रस्टी कि गरिमामय उपस्थिति में गोष्ठी प्रारंभ हुई,गोष्ठी में अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन,ओर देव पूजन किया गया।

प्रज्ञा गीत श्री जतन चौहान के द्वारा गाया गया।ओर गुरुदेव के अपने अंग अवयव फोल्डर का वाचन श्री कमलेश सोलंकी के द्वारा वाचन किया गया।श्री देवेन्द्र सिंह भयडीया युवा प्रकोष्ठ जिला संयोजक ने स्वागत उद्बोधन दिया।जिला समन्वयक श्री संतोष जी वर्मा ने उपस्थित गायत्री परिजनों को कहा कि हमें अपने पुरुषार्थ को ध्यान में रखना चाहिए,ताकि हमारा लक्ष्य पूर्ण हो सके। परम पूज्य गुरुदेव के कार्यों को हम संगठन के आधार पर संपन्न करें।

तहसील सह समन्वयक श्री इंग्लेश तोमर, ने बताया कि इस गोष्ठी में सोंडवा तहसील में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कार्यक्रम प्रस्तावित हुआ है जो शांति कुंज हरिद्वार से स्वीकृति मिलने पर आगामी दिसंबर जनवरी माह में सम्पन्न किया जाएगा।

 इस कार्यक्रम हेतु विशेष रूप से श्री कृष्णा सोलंकी (टेमला),लालसिंह डोडवा (मोराजी),धनसिंह तोमर(अचपई), हरेसिंह कनेश(बिचौली),आकाश डावर (लोड़नी), दादुसिंह मेहता(बडदा), पूरनसिंह (बुरमा), श्री, आर.एस. गवले,ओर पिंटू राठौड़(युवा कार्यकर्ता)अलीराजपुर,अवलसिंह, दुरसिंह ( अट्ठा) खेरसिंह (बेजडा),किरू, जैमाल (जामली)आदि परिजनों ने प्रस्तावित किया।

इस गोष्ठी में मुंडला,अट्ठा, सिरखड़ी, नव चेतना केंद्र सोंडवा, टेमला, बेजडा, मधुपल्वी, बडदा- बड़दली, कोशारिया किलोड़ा, मथवाड, लोड़नी, बिछोली, सिलोटा,तथा आस पास के सभी गांवों के गायत्री परिजनों कि उपस्थिति रही।

गोष्ठी का संचालन श्री लालसिंह डोडवा तहसील संयोजक युवा प्रकोष्ठ ने किया,अंत में श्री आकाश डावर के द्वारा शांति पाठ कर आभार व्यक्त किया गया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!