ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
बाल तस्करी से बच्चों का संरक्षण, कानून और समाधान पर कार्यशाला सम्पन्नओ
रायसेन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में कृषक सहयोग संस्थान रायसेन के सहयोग एवं समन्वय से विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में बाल तस्करी से बच्चों का संरक्षण, कानून और समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।












Leave a Reply