बाल तस्करी से बच्चों का संरक्षण, कानून और समाधान पर कार्यशाला सम्पन्नओ

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

बाल तस्करी से बच्चों का संरक्षण, कानून और समाधान पर कार्यशाला सम्पन्नओ

रायसेन प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन अनिल कुमार सोहाने के मार्गदर्शन में कृषक सहयोग संस्थान रायसेन के सहयोग एवं समन्वय से विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन में बाल तस्करी से बच्चों का संरक्षण, कानून और समाधान विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायसेन श्री राजीव राव गौतम ने मानव तस्करी के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मानव तस्करी विश्वव्यापी समस्या है, इसका मूल कारण शिक्षा का अभाव और गरीबी है। मानव तस्करी के अन्य भी कई कारण है जैसे बाल मजदूरी कराने, कम मूल्य में बंधुआ मजदूरी, देह व्यापार, बेहतर जीवन के लालसा के कारण लालच, घरेलू काम करने के लिए बालिकाओं को ले जाना और चाईल्ड पोर्नोग्राफी आदि के लिए मानव तस्करी कुख्यात है। मानव तस्करी रोकने के लिए पर्याप्त कानून है। आवश्यकता है हम सब मिलकर मानव दुर्व्यापार रोकने हेतु बनाये गये कानून का सहयोग करें। आप हम सबके सामूहिक प्रयासों से ही मानव दुर्व्यापार जैसी बुराई समाज से दूर हो सकेगी।

कार्यशाला में उपस्थित प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्टेड सुश्री रेणुका वारिया ने कहा कि बाल तस्करी सामाजिक बुराई और मानवता पर कलंक है। इस बुराई को सामूहिक प्रयासों से खत्म किया जा सकता है। साथ ही बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया से दूर रहे और अपनी जानकारी साझा ना करें। मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है। इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए सामाजिक स्तर पर व्यापक प्रयास करने होंगे। सिर्फ पुलिस या प्रशासन बाल तस्करी सामाजिक बुराई को खत्म नहीं कर सकते। कार्यशाला में न्यायाधीशों सहित जिला विधिक सहायता अधिकारी अनीस अब्बासी, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय रायसेन की प्राचार्य स्वाति चौहान, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंड काउंसिल शुभम मालवीय, अनिल भवरे जिला समन्वयक कृषक सहयोग संस्थान के द्वारा भी जानकारी साझा की गयी। इस अवसर पर अतिथियों ने पौधारोपण किया और प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया। विद्यार्थियों को पौधे भेंट कर उन्हें संरक्षित रखने के लिए संकल्प भी दिलाया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!