ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन सिलवानी
पहली बारिश में ही घटिया निर्माण पुलिया और सड़कों की खुली पोल ठेकेदार सुनील रघुवंशी की लापरवाही आई सामने पीडब्लूडी के अधिकारी बने खामोश
रायसेन। मध्य प्रदेश शासन पीडब्ल्यूडी विभाग सिलवानी द्वारा सड़क ठेकेदार सुनील रघुवंशी द्वारा के जरिए हाल ही में लगभग 6 महीने पहले बनाई गई सड़क और पुलिया के घटिया निर्माण के चलते पहली बार इसमें ही उखड़ गई है पुलिया है धराशाई हो गई है और सड़क का डामर बेकर दूर चला गया है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और समय पर मान्य नहीं करने के चक्कर में ठेकेदार रघुवंशी द्वारा घटिया सड़क और पुलियाओं का निर्माण कर दिया जब सड़क को पुलियाओं का निर्माण हो रहा था ।
तब अधिकारी कुंभकरणी नींद में सो रहे थे।ग्रामीणों ने यह आरोप मीडिया कर्मियों के सामने लगाए हैं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ मांड़रे कभी मानीटिंग करने नहीं पहुंचे। जिससे ठेकेदार और उनके कर्मचारियों को हौसले बुलंद रहे ग्रामीणजनों का कहना है कि उन्होंने मनमानी तरीके से नकली डामर से घटिया तरीके से सड़क और पुलियाओं का निर्माण कर दिया ।जिसका नतीजा सामने परेशानी के रूप में ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है
रोड़ बने छः माह नहीं हुए रोड़ पर बने पुल/पुलिया जगह जगह टूटी बिखरी पड़ी है…













Leave a Reply