पहली बारिश में ही घटिया निर्माण पुलिया और सड़कों की खुली पोल ठेकेदार सुनील रघुवंशी की लापरवाही आई सामने पीडब्लूडी के अधिकारी बने खामोश
रायसेन। मध्य प्रदेश शासन पीडब्ल्यूडी विभाग सिलवानी द्वारा सड़क ठेकेदार सुनील रघुवंशी द्वारा के जरिए हाल ही में लगभग 6 महीने पहले बनाई गई सड़क और पुलिया के घटिया निर्माण के चलते पहली बार इसमें ही उखड़ गई है पुलिया है धराशाई हो गई है और सड़क का डामर बेकर दूर चला गया है पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और समय पर मान्य नहीं करने के चक्कर में ठेकेदार रघुवंशी द्वारा घटिया सड़क और पुलियाओं का निर्माण कर दिया जब सड़क को पुलियाओं का निर्माण हो रहा था ।
तब अधिकारी कुंभकरणी नींद में सो रहे थे।ग्रामीणों ने यह आरोप मीडिया कर्मियों के सामने लगाए हैं पीडब्ल्यूडी के एसडीओ मांड़रे कभी मानीटिंग करने नहीं पहुंचे। जिससे ठेकेदार और उनके कर्मचारियों को हौसले बुलंद रहे ग्रामीणजनों का कहना है कि उन्होंने मनमानी तरीके से नकली डामर से घटिया तरीके से सड़क और पुलियाओं का निर्माण कर दिया ।जिसका नतीजा सामने परेशानी के रूप में ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है
रोड़ बने छः माह नहीं हुए रोड़ पर बने पुल/पुलिया जगह जगह टूटी बिखरी पड़ी है…
रायसेन जिले की तहसील सिलवानी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरी हतनापुर रामपुरा मोहल्ले से सेमराखास जानें कें लिए रोड़ और पुलियाओं का निर्माण किया था। मध्य प्रदेश शासन पीडब्ल्यूडी द्वारा वर्ष 2023 निर्माण एजेंसी सूर्या कंट्रक्शन भोपाल के ठेकेदार सुनील रघुवंशी ने काम लिया था जो की घटिया निर्माण कर चली गई ।मध्य प्रदेश शासन द्वारा रोड निर्माण के लिए 5 करोड़ 56 लाख रुपये लागत दी थी ।क्योंकि पहली बारिश में ही जगह-जगह टूटी बिखरी पड़ी हुई नजर आ रही है। क्षेत्रिय लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है निर्माण एजेंसी सूर्या कंट्रक्शन रोड बनाने से पहले ही इमारती लकड़ी का जंगल मिटा दिया था। जिसमें दर्जनों सागवान महुआ यदि पेड़ लगे हुए थे निर्माण एजेंसी सूर्या कंट्रक्शन द्वारा जेसीबी से हरे भरे पेड़ उखाड़ दिए गए थे ।
इनका कहना है…
अगर घटिया सड़क और पुलियाओं के निर्माण की बात सामने आ रही है तो जांच कराई जाएगी जांच के बाद ठेकेदार पर उचित रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी। एआर मांडरे एसडीओ सिलवानी
Leave a Reply