सियरमऊ में बिजली संकट: 4 दिनों से अंधेरे में अंधेरे में डूबा आधा गांव,ग्रामीण हो रहे परेशान

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन सियरमऊ

सियरमऊ में बिजली संकट: 4 दिनों से अंधेरे में अंधेरे में डूबा आधा गांव,ग्रामीण हो रहे परेशान

रायसेन ।जिले की सिलवानी तहसील क्षेत्र के सियरमऊ गांव में पिछले 4 दिनों से बिजली की समस्या ने ग्रामीणों की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है। क्योंकि गांव के बस स्टैंड वाली डीपी जल जाने के कारण आधे गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बरसात के मौसम में सांप-बिच्छू के डर से लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन उनकी समस्या को नजरअंदाज कर रहा है।

जब ग्रामीण लाइनमैन को फोन से कॉल करते हैं, तो वह मोबाइल कॉल रिसीव ही नहीं करते। ग्रामीणों ने बताया कि नयाखेड़ा सर्किल के सियरमऊ गांव में पिछले चार दिनों से बिजली की आपूर्ति ठप है। जब बिजली कंपनी के अफसरों से संपर्क करने पर वे भी केवल लाइनमैन से शिकायत करने को कहते हैं,

। लेकिन लापरवाही का आलम यह है कि अभी तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने लाइनमैन पर आरोप लगाया है कि वह कभी सियरमउ गांव में आते ही नहीं हैं। बिजली ना होने से ग्रामीणों को खासकर रात के समय में भारी परेशानी हो रही है। अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है और घरेलू कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं। ग्रामीणों के मोबाइल चार्ज नहीं हो पा रहे हैं।इतना ही नहीं गेंहू पिसाई कराने के लिए दूसरे गांव की ओर रुख करना पड़ रहा है।ग्रामीणजनों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द इस बिजली समस्या का समाधान किया जाए। और गांव में बिजली की आपूर्ति बहाल की जाए। लाइनमैन और अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेना चाहिए। ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा से उत्पन्न न हो। साथ ही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस लाइट की समस्या का जल्द से जल्द समाधान नहीं होता है तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!