दलित इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) DICCI के द्वारा किया गया एक दिवसीय व्यापार जागरूकता कार्यक्रम
निवाड़ी // दलित इंडियन चैंबर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (डिक्की) DICCI के द्वारा एक दिवसीय व्यापार जागरूकता कार्यशाला स्थानीय बालाजी रेस्टोरेंट निवाड़ी में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश डिक्की प्रांतीय अध्यक्ष माननीय डॉ अनिल सिरवैया एवं प्रदेश प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज पाटिल उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि श्री पवन कुमार गुप्ता ब्रांच इंचार्ज (राष्ट्रीय एससी/एसटी हब) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड ,श्री कमलेश कुमार नागराज सहायक संचालक जिला हथकरा कार्यालय निवाड़ी म.प्र. विशेष अतिथि स्टेट कोर कमेटी सदस्य एडवोकेट दीपक वंशकार, सागर संभाग प्रभारी हेमंत आजाद,टीकमगढ़ जिला डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एडवोकेट पुष्पेंद्र उटमालिया जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम संयोजक एवं डिक्की के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनिल रवि ने बताया कि इस बार डिक्की प्रदेश के साथ निवाड़ी में अनुसूचित जाति,जनजाति,पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं को बेहतर स्वरोजगार स्थापित करने का अवसर शासकीय विभागों और बैंकों के साथ समन्वयक स्थापित करके डिक्की के माध्यम से सुनिश्चित करने का यह जिले में पहला प्रयास था डिक्की के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य अतिथियों ने निवाड़ी क्षेत्र में बढ़ते हुए औद्योगिक करण और व्यापार को नई गति देने के लिए भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार के साथ ज्यादा अवसर लोगों तक आसानी से पहुंचने में सभी उद्यमियों की मदद करने का भरोसा दिया और डिक्की इस तरीके की कार्यशालाएं निवाड़ी में आगे भी आयोजित करती रहेगी जिसका फायदा अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा वर्ग और महिला उद्यमियों को मिल सके आज के कार्यक्रम में निवाड़ी के स्थापित उद्यमी एवं नए उद्यमी एवं व्यापार से संबंधित जिम्मेदार व्यक्ति इस कार्यक्रम में अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज की और कार्यक्रम को सफल बनाया कार्यक्रम में श्रीमती अभिलाषा सिंह आर्या, एडवोकेट निशा वर्मा, डॉक्टर अरविंद आर्या, एडवोकेट चंद्रभान अहिरवार, एडवोकेट मुकेश अहिरवार अध्यक्ष भीम फाउंडेशन झांसी, जितेंद्र सरल,लखन लाल ककवानी, किशोरी लाल, देवेंद्र अहिरवार आदि शामिल रहे
Leave a Reply