ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
डैमों की दुर्दशा पर जल संसाधन विभाग बना बेपरवाह, विभाग के आला अफसरों को तो अपडाउन से मतलब चाहे किसानों का फसल सिंचाई का सहेजा पानी बह जाए तो कोई गुनाह नहीं
रायसेन।सरकार चाहे केंद्र की हो या राज्य की पानी को बचाने के लिए इन दिनों कई योजनाएं ला रही है और इसके लिए बड़े-बड़े तालाब और डैम के जीर्णोद्धार से लेकर नए बनवा रही हैं।,तो वही उन डैमों के रखरखाव के लिए भी लाखों रुपए की राशि आवंटित की जाती है।लेकिन रायसेन में जिला जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ज़िला मुख्यालय से महज़ कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित करमोदिया,बनछोड और अमरावद डैम की हालत पर जरा भी तरस नहीं खा रहे ।
सरकार की पानी बचाने की जो भी योजनाएं है ।उनको पलीता लगा रहे है।हम आपको यह बता दें कि करमोदिया डैम की स्थित दयनीय है ।इस डैम में लगे एकमात्र गेट के हालात देखने के बाद भी ज़िम्मेदार अधिकारी किसी बड़ी अनहोनी होने का इंतजार कर रहे है।

पानी को बचाने संरक्षण के लिए सरकार खेत खलियान योजना से लेकर जल जीवन मिशन जैसी योजनाएं ला रही है। ताकि पानी को सहेजा जा सके ।लेकिन रायसेन में जल संसाधन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकारी नियमों और सरकार की योजनाओं पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि रायसेन जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर स्थित करमोदिया डैम में एकमात्र गेट है जिसमें बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं तो वह गेट भी टूटने की स्थिति में आ गया है। उसकी छत में भी बड़ा गड्डा हो गया है और डैम का एक मात्र गेट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
यहां के डैमों के भी बुरेहाल….














Leave a Reply