उमरिया नगर भाजपा उमरिया ने कारगिल युध्द के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन सुमन आर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
*भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल उमरिया द्वारा कारगिल विजय दिवस पर भाजपा उमरिया के वरिष्ठ नेताओं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक पहुंच कर मोमबत्ती जलाकर कारगिल युध्द के शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन सुमन आर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी*
*कारगिल युद्ध 25 साल पहले पाक सेना ने अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने के लिए भारतीय क्षेत्र (LOC) में घुसपैठ करने की हिमाकत की थी जम्मू-कश्मीर के कारगिल जिले में पाक सेना के जवान और जिहादी घुस आए थे भारतीय सेना ने उन्हें वापस खदेड़ते हुए पूरी दुनिया को अपनी ताकत का परिचय करा दिया था करीब 60 दिन चले युद्ध में भारत के 527 भारतीय जवान शहीद हुए थे, जबकि पाकिस्तान के तीन हजार से ज्यादा जवानों और जिहादियों को मौत की घाट उतार दिया गया था 26 जुलाई 1999 के दिन कारगिल युद्ध का समापन हुआ था आज उन दिवस को शहीदों को नमन करते हुए आज का दिन याद किया गया कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष पूरे होने पर शहीदों को नमन करते हुए सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।*
*पाकिस्तानी सेना के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले भारत के वीर शहीद जवानों के सम्मान में नगर भाजपा उमरिया कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं कारगिल युद्ध को सेना ने अपनी शहादत देखकर विजय दिलाने उनके शौर्य की जानकारी आज के युवाओं को दी गई ताकि ठीक उसी तरह आज के युवा भी देश के लिए सदैव तत्पर रहने के लिए संकल्पित रहे।*
*इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष धनुषधारी सिंह,मंडल अध्यक्ष नीरज चंदानी,अंत्योदय समिति अध्यक्ष संतोष गुप्ता,राजेन्द्र कोल,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह,अजय दुबे,अतुल जैन,सुनील खटीक,सुशील प्रजापति,पुष्पेंद्र सिंह चंदेल,हिमांशु दुबे,अपूर्व जैन,संजय तिवारी,विक्रम सिंह,अतुल रजक,राकेश दर्दवशी,सचिन गुप्ता,नरेश आहूजा,अनुज सेन,राजू कोल,शिवम असाटी,आलोक पांडेय,राहुल खटीक,बबुआ राय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।* उमरिया से संजय तिवारी की रिपोर्ट
Leave a Reply