-मूंग खरीदी की समय सीमा बढ़ाएं जाने को लेकर किसानों ने किया सड़क पर चक्काजाम,क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के समाप्त हुआ चक्काजाम

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशनसिलवानी

-मूंग खरीदी की समय सीमा बढ़ाएं जाने को लेकर किसानों ने किया सड़क पर चक्काजाम,क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के समाप्त हुआ चक्काजाम

रायसेन/सिलवानी। मूंग फसल की खरीदी की समयावधि बढ़ाए जाने की जायज मांग को लेकर दोपहर 2ः30 बजे स्टेट हाइवे 15 पर सर्वोदय वेयर हाउस के सामने किसानों ने बीच सड़क पर वाहन खडे़ कर चक्काजाम शुरू कर दिया था। सूचना मिलते ही एसडीएम प्रकाश नायक, तहसीलदार सुधीर शुक्ला, एसडीओपी अनिल मौर्य, थाना प्रभारी डीपी सिंह मौके पर पहुंचे। चक्काजाम आंदोलन कर रहे अन्नदाताओं को समझाइश दी।

किसानों ने बताया कि मूंग खरीदी की समय अवधि कम होने के कारण दो-दो दिन तक किसानों को ट्राॅली लाइन में खड़ी करनी पड रही है। इतना ही नहीं उपज लेकर किराए के ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर वेयर हाउस पर उपज तुलाई के लिए अपनी बारी का किसानों को 2 से 3 रोज इंतजार के लिए परेशान होना पड़ रहा है।मूंग खरीदी की अवधि बढ़ाना चाहिये, अन्य जिलों में एक माह पूर्व खरीदी प्रारंभ हो गई थी ।परंतु सिलवाानी में पांच दिन पूर्व ही मूंग खरीदी प्रांरभ हुई थी। कम अवधि के कारण किसान स्लाइड ही बुक नहीं करा पाये और

जिनकी स्लाइड बुक हो गई उनकी तुलाई नहीं हुई है। एसडीएम प्रकाश नायक ने खरीदी केन्द्र प्रभारी और वेयर हाउस संचालक से कांटे बढाने और खरीदी की अवधि के लिए कलेक्टर अरविंद दुबे से बात की। जिस पर कलेक्टर दुबे ने उच्चाधिकारियों से समस्या से अवगत कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद किसानें ने चक्काजाम समाप्त कर दिया।तहसील सिलवानी के कई वेयरहाउसों पर किसानों की मूंग तुलाई मनमानी और तमाम तरह की समस्याओं से रोजाना दो चार होना पड़ रहा है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!