लापरवाहों पर नकेल: अब सार्थक एप से होगी उपस्थिति दर्ज,अटेंडेंस अनिवार्य: लोकेशन 10 बजे इन तो शाम 6 बजे चेक आउट

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

लापरवाहों पर नकेल: अब सार्थक एप से होगी उपस्थिति दर्ज,अटेंडेंस अनिवार्य: लोकेशन 10 बजे इन तो शाम 6 बजे चेक आउट

रायसेन।लीड कॉलेज शासकीय विवेकानन्द डिग्री कॉलेज पाटनदेव रायसेन को पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज का दर्जा मिल चुका है।जिसमें कॉलेज के व्याख्याताओं ,प्राध्यापकों और अधिकारियों की उपस्थिति भी हाइटैक बनाने का निर्णय उच्च शिक्षा विभाग ने लिया है।

इनका कहना है….

उच्च शिक्षा विभाग भोपाल ने सार्थक एप को जारी किया है। इससे शिक्षण कार्य में लापरवाही नहीं होगी। सुबह 10 बजे संस्था में आना होगा और 6 बजे जाने का प्रावधान किया गया है। अब संबंधितों द्वारा कोई लापरवाही नहीं की जाएगी।डॉ. इशरत खान प्रभारी सार्थक एप पीएम एक्सीलेंस कॉलेज रायसेन

दरअसल जिले सभी शासकीय महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य की लापरवाही को रोकने के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने सार्थक एप जारी किया है। इस एप को प्रत्येक कर्मचारी के मोबाइल में लोड करने के आदेश दिए हैं। इसी से अटेंडेंस लगाई जाएगी। उसका समय सुबह 10 बजे इन और शाम 6 बजे चेक आउट होगा।

पीएम एक्सीलेंस कॉलेजों की तर्ज पर अब जिले के सभी सरकारी कॉलेजों में नियमित प्राध्यापकों के लिए सार्थक एप से जरिए उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है। कॉलेज के हर प्राध्यापक और नियमित कर्मचारियों के लिए इसी आधार पर उपस्थिति मान्य की जाएगी।

फेस स्क्रीन व लोकेशन भी जरूरी….

सार्थक एप प्रभारी ने बताया कि एक जुलाई से पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में सार्थक एप के जरिए सभी के लिए उपस्थिति अनिवार्य की है। एप के माध्यम से फेस स्क्रीन और लोकेशन को अनिवार्य किया गया है। अगर फेस स्क्रीन में मैच नहीं करता और लोकेशन नहीं बताता तो उपस्थिति नहीं मानी जाएगी। उनका कहना था कि कॉलेज से 200 मीटर की दूरी सार्थक एप डाउन लोड करके लॉगिंग करने के लिए प्राचार्य कक्ष में रहना अनिवार्य है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!