पेंशनर्स संघ नें लंबित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम खिलचीपुर को सौपा ज्ञापन

Sj न्यूज से जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट

पेंशनर्स संघ नें लंबित मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम खिलचीपुर को सौपा ज्ञापन.

खिलचीपुर

प्रदेश के 5 लाख पेंशनर्स की लंबित मांगो का निराकरण नही होने से पेंशनर्स एवं उनके परिवार में घोर असंतोष व्याप्त है आषा की जा रही थी कि विधानसभा एवं लोकसभा के निर्वाचन के पश्चात पेंषनरो की समस्या का समाधान कर शासन राहत प्रदान करेगी। परन्तु ऐसा नही होने से सरकार के प्रति घोर नाराजगी व्याप्त है। साथ ही पेंशनर्स निराष एवं कुण्ठाग्रस्त है इसी को लेकर

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स असोसिएसन खिलचीपुर नें मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम खिलचीपुर को ज्ञापन सौपा है प्रोग्रेसिव पेंशनर्स असोसिएसन अध्यक्ष खिलचीपुर कृष्ण मुरारी गुरगेला नें बताया की प्रदेश के 5 लाख उपेक्षित पेंशनर्स की प्रमुख मांगो मे केन्द्र सरकार एवं अन्य बहुत से राज्य के पेंशनर्स को 50 प्रतिषत की दर से मंहगाई राहत दी जा रही है। परन्तु मध्यप्रदेष के पेंशनर्स को 46 प्रतिशत की दर से मंहगाई दी जा रही है, मध्यप्रदेष छत्तीसगढ की धारा 49 अविलंब समाप्त की जावें, मध्यप्रदेश के पेंशनर्स के लिये आयुष्मान स्वास्थ योजना अथवा स्वास्थ बीमा योजना लागू की जावें,वर्तमान में शासन द्वारा 80 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद 20 प्रतिषत की दर वेतन भत्तो में वृद्वि की जाती है परन्तु माननीय उच्च न्यायालयीन निर्णयो के अनुसार पेंशनर्स को 79 वर्ष आयु पूर्ण होने पर 20 प्रतिषत का लाभ दिया जावें,30 जून एवं 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त होने वाले पेंषनर्स को एक वेतनवृद्वि का लाभ प्रदान किया जाये इसके लिए न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करना न्यायोचित नही है।बिना न्यायालय के निर्णय के एक वेतन वृद्वि का लाभ दिया जावें।, केन्द्र के समान राज्य पेंषनर्स के नियमो में आश्र्रित बेटी, अविवाहित, विधवा,विकलांगता बेटी को आजीवन परिवार पेंषन प्रदान की जावें,छटवे एवं सातवे वेतनमान के एरियर्स का भुगतान किया जावें, आदिम जाति कल्याण विभाग के षिक्षको को स्कूल षिक्षा विभाग के षिक्षको के समान नियुक्ति दिनांक से नियमित वेतनमान दिया जावें, समस्त शिक्षकों के अवकाष के नगदीकरण का भुगतान किया जावें। ज्ञापन सोपने वालो मे प्रोग्रेसिव पेंशनर्स असोसिएसन अध्यक्ष खिलचीपुर कृष्ण मुरारी गुरगेला, सैयद इम्तियाज अली, राजमंगल सिंह, फूल सिंह योगी, गोपाल राठौर, narendra तिवारी, वल्लभ मेवाड़े,दिनेश मेवाड़े, मांगीलाल शर्मा सहित अन्य पेंशनर्स उपस्तिथ रहे!!

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!