महावीर व्याम शाला में पहलवानों ने गुरु के चरण स्पर्श करके वह श्रीफल बैठ करके गुरु पूर्णिमा मनाई
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर महावीर व्यायाम शाला के समस्त पहलवानों ने प्रथम गुरु हनुमान जी की पूजा अर्चना करके महावीर व्यामशाला के कर्ताधर्ता एवं अध्यक्ष श्री कैलाश जी राठौड़ महावीर व्यामशाला के उस्ताद श्री श्याम जी आदिवाल को समस्त पहलवानों ने चरण स्पर्श करके श्रीफल भेंट करके गुरु पूर्णिमा मनाई गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर
उस्ताद श्री श्याम जी आदिवाल ने पहलवानों को अच्छे खान-पान एव स्वस्त रहने के बारे में बताया, अध्यक्ष कैलाश जी राठौड़ ने हर प्रकार के नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और कहा हम कई सालों से महावीर व्याम शाला को चलाते व,संभालते आ रहे हैं और आगे भी यह व्याम साला चलती रहे उसके लिए किसी भी परकार के नसे से दूर रहे व्याम करते रहे, ताकि शरीर मजबूत रहे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर व्यायाम शाला मे समस्त पहलवान उपस्थित रहे
Leave a Reply