Sj न्यूज से जिला ब्यूरो चीफ अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट
नगर खिलचीपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया गुरुपूर्णिमा महोत्सव,,,
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर खिलचीपुर द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया जिसमें कार्यक्रम स्थल सरस्वती शिशु मंदिर तोपखाना गेट में सभी स्वयंसेवक ने आकर परम पवित्र भगवा ध्वज का पूजन किया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गुरु पूजन उत्सव मनाया गया कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी श्री मुकेश जी शर्मा जिला बौद्धिक प्रमुख द्वारा बताया गया है कि राष्ट्रीय कि मनुष्य जीवन में गुरु की आवश्यकता होती है बिना गुरु के आशीर्वाद के जीवन में आगे बढ़ाना कठिन है विवेक जागृत करने के लिए गुरु की आवश्यकता होगी संस्कार देने का कार्य गुरु ही करता है। हम सब लोग जानते हैं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने कार्य में किसी व्यक्ति विशेष को गुरु नहीं माना है संघ ने परम पवित्र भगवा ध्वज को ही गुरु माना है व्यक्ति में कभी भी अहंकार अभिमान आ सकता है परंतु तत्व निष्ठ भगवा ध्वज जिसका रंग सूर्य की पहली किरण त्याग का प्रतीक जिसमें सभी साधु संत उसे भगवा रंग को धारण किए रहते हैं एवं अनेको योद्धाओं ने भगवा ध्वज को साथ में लेकर युद्ध में विजय प्राप्त की ऐसे पवित्र भगवा ध्वज का पूजन हम सभी लोग मिलकर करते हैं हमने संघ कार्य के द्वारा संपूर्ण राष्ट्र के पुनर्निर्माण का संकल्प किया है समाज के सब व्यक्तियों के गुणों तथा शक्तियों को हमें एकत्रित करना है इस ध्येय की सतत प्रेरणा देने वाले गुरु की हमें आवश्यकता थी। हम श्रद्धा के उपासक हैं अंधविश्वास के नहीं हम ज्ञान के उपासक हैं आज्ञा की नहीं जीवन के हर क्षेत्र में बिल्कुल विशुद्ध रूप में ज्ञान की प्रतिष्ठा अपना करना ही हमारी संस्कृति की विशेषता रहिए। भगवा ध्वज को हमने हमारे समाज का परम आदरणीय प्रति रूप में माना है वह भगवान का ध्वज है इसलिए से हम भागवत ध्वज कहते हैं उसी से आगे चलकर शब्द बनाए भगवा ध्वज साथी उपस्थित स्वयंसेवकों से आग्रह किया कि वह अपने घर से ही पंच परिवर्तन की बात लागू करें हमारा घर समरस हो हमारा घर हरित घर कहलाए पूरा परिवार एक साथ रहे स्व की संकल्पना हमारे अंदर हो एवं नागरिक शिष्टाचार का पालन हमारा पूरा परिवार करें । गुरु पूजन में सभी बस्तियां के लोग एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे!!
Leave a Reply