अधिक आये बिजली बिलों को लेकर विधायक की उपस्थिति में हुआ शिविर,मिला आश्वासन,विद्युत कम्पनी के अधिकारी चुपचाप निकल गए
*खेतिया पानसेमल से*******?
खेतिया में अत्यधिक आए बिलों के निराकरण के लिए मिले आश्वासन ,,नहीं निकला कोई हल। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा खेतिया शहर में लगाए गए स्मार्ट मीटर के बाद शहर में बहुत सारे लोगों द्वारा अधिक बिजली बिल आने की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम सेक्षेत्रीय विधायक श्रीश्याम बर्डे को मिली जिसके चलते विधायक द्वारा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व ऊर्जा मंत्री से क्षेत्र की अधिक बिजली बिलों की समस्या को लेकर चर्चा के बाद खेतिया व पानसेमल में विद्युत मंडल के अधिकारियों की उपस्थिति में शिकायत निवारण आयोजित हुआ। शिविर में उपस्थित उपभोक्ताओं ने विधायक के समक्ष अपनी अधिक बिल की समस्या रखी व पुराने मीटर पुनः लगाए जाने की मांग भी राखी। उपभोक्ताओं का कहना है कि जो बिल पहले 100 200 आता था वह आज 3 से 5000 आ रहा है,स्मार्ट मीटर पंखे से भी तेज चलंता है वही विधायक द्वारा मीटर को लेकर तुलनात्मक मीटर लगाने की बात भी कहीं। जिस पर तुलनात्मक मीटर में गड़बड़ी की बात भी उपभोक्ता ने रखी।शिविर के दौरान आए उपभोक्ताओं ने बीच में कई बार व्यवधान भी उपस्थित किया वह चाहते थे कि उनकी समस्या का हल हो। विद्युत मंडल के संभागीय अभियंता नितिन चौहान उपभोक्ताओं के बीच घिरे विधायक से चर्चा करने के बाद जैसे ही विधायक निकले वह भी स्थल से चले गए। उपभोक्ता वह मीडिया उनकी राह देखता रह गया ,स्पष्ट है कि विद्युत पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कोई जवाब देने की स्थिति में नहीं दिखाई दे रहे थे चारों ओर उपभोक्ताओं से मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का कार्यालय पहुंचे चारों ओर मोटरसाइकिल गाड़ियों की भीड़ से लगी हुई थी वहीं अनेक माता बहने जिन जो दैनिक मजदूरी करती है अपने व्यथा लेकर यहां पहुंची थी किंतु मध्य विद्युत वितरण कंपनी के DE उनकी बात बने बगैर सुने यहां से निकल गए ।शिविर के दौरान उपभोक्ताओं को बार बार अपनी बात कहने से रोका गया,उपस्थित अधिकारी कोई जवाब देने की स्थिति में नही थे।उपभोक्ताओं ने अधिक बिल के लिए स्मार्ट मीटर को ही जिम्मेदार ठहराया है।वही शिविर के दौरान ही निराकरण न होने पर बिजली बिल न भरने की बात भी जोरो से उठायी,उपभोक्ताओं ने पुराने मीटर वापस लगाए जाने की भी मांग रखी।
पश्चिम पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी खेतिया के प्रांगण में आयोजित शिविर का शुभारंभ डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर विधायक श्री श्याम बर्डे ने किया शिविर के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, भाजपा के वरिष्ठ नेता पंडित निकुम ,लोकेश शुक्ला ,विनोद वसावे श्याम हरसोला, कौशिक पटेल,सचिन चौहान सहित अनेक वरिष्ठ गण व बहुत बड़ी संख्या में उपभोक्ता मौजूद रहे। विधायक ने अपने उद्बोधन में उपभोक्ताओं से सीधी बात करते हुए कहा है कि मैं आपके बीच का हूं अधिक बिजली बिलों की जानकारी मिलते ही हमने मुख्यमंत्री के समक्ष से बात रखते हुए विधानसभा में अपना प्रश्न भी रखा यह बात तय है कि बिल बहुत अधिक आये हैं इसकी सच्चाई पररखने के लिए टेस्टिंग मीटर लगाकर के पहले परीक्षण करना होगा जिन लोगों को भी समस्याएं वह अपने आवेदन यहां दें ताकि उनका निराकरण किया जा सके । लगभग 250 से अधिक आवेदन अब तक किये जा चुके थे।शिविर को सहायक यंत्री धर्मेंद्र मंडलोई ने संबोधित करते हुए बताया कि शहर में स्मार्ट मीटर का काम लगभग पूरा हो गया है वहीं अब बिल को लेकर जो विसंगतियां है शिकायत मिलने के बाद उसे दूर कर लिया जाएगा वहीं विभाग के संभागीय अभियंता चौहानअगली गली में खड़ी गाड़ी में बैठकर चुपचाप यहां से रवाना हो गए उपभोक्ताओं की समस्याओं से रूबरू ना होते हुए संभागीय अभियंता का यहां से चले जाना कई उपभोक्ताओं को यहां पर खल गया है एक और विधायक आमजन की समस्या के निवारण हेतु प्रयासरत है वहीं विद्युत मंडल के अधिकारियों का रवैया पूरी तरीके से नकारात्मक यहां पर दिखाई दे रहा था जहां एक और विधायक बर्डे द्वारा उपभोक्ताओं की समस्या को हल करने के प्रयास किये वही वितरण कम्पनी के अधिकारियों को उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब भी नही दे पा रहे थे,, जिसके चलते आज शिविर महज औपचारिकता बनकर रह गया।
Leave a Reply