व्यापारिक संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)ने डिजिटल मीटर के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
व्यापारिक संगठन कैट के जिला अध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि हाल ही में डिजिटल मीटर लगाए गए हैं। इस परिवर्तन से हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डिजिटल मीटर लगाने के बाद से हमारे बिजली के बिलों में अनावश्यक वृद्धि हो रही है।
बिजली की खपत में वास्तविक वृद्धि न होने के बावजूद भी, डिजिटल मीटर अधिक यूनिट दिखा रहे हैं, जिससे हमारे बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहे हैं। इसी तरह कई विषय पर उमरिया कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सोपा गया।
कैट के उपाध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री ने मुख्य अभियंता से एक हेल्प डेक्स की मांग की जिसे एक्सेप्ट किया गया हेल्प डेस्क खुल जाने से नए डिजिटल मीटर से होने वाली समस्याओं का निराकरण किया जा सकेगा।
कैट के सीनियर उपाध्यक्ष मनीष जायसवाल द्वारा डिजिटल मीटर की जांच के लिए चेक मीटर की मांग की जिसे भी मुख्य अभियंता द्वारा मंजूरी प्रदान की गई इस प्रक्रिया से डिजिटल मीटर एवं पुराने लगे मीटर की रफ्तार नापी जा सकेगी।
कैट की सदस्य आशीष जायसवाल द्वारा मुख्य अभियंता से मांग की गई की डिजिटल मीटर लगाने से पहले उपभोक्ता को पुरानी डिटेल लिखित देनी होगी इसकी भी सहमति प्रदान की गई।
इसमें मुख्य रूप से कीर्ति कुमार सोनी जिला अध्यक्ष,जिला सचिव अश्विनी वाधवा, मनीष जायसवाल, आशीष जायसवाल ,पप्पू सोनी,अमित गुप्ता, अतुल गुप्ता, ऋषि जैन, गोविंद वाधवानी, अभिषेक अग्रवाल हर्षित खंडेलवाल,सत्यनारायण गुप्ता ब अधिक संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।। उमरिया से संजय तिवारी की रिपोर्ट
Leave a Reply