एसडीएम तपिस पांडे द्वारा निरन्तर छात्रावास का निरीक्षण लगातार जारी।
अलीराजपुर । एसडीएम तपीस पांडे ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशानुसार जिले मे छात्रावास में निरीक्षण
के दौरान निवासरत छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए अनुकूल वातावरण देने का प्रयास किया जा रहा है इस आदेश के परिपालन में अलीराजपुर के शासकीय सीनियर बालक छात्रावास का निरीक्षण किया गया
इस दौरान 23 बालक छात्र उपस्थित पाए गए वही अधीक्षक श्री सुरेश भिंडे अनुपस्थित थे। इस दौरान छात्रावास का निरीक्षण किया गया जिसमें कई सामग्री एवं वस्तुएं छात्रावास में नहीं मिली वही छात्रावास के किचन में एक्सपायरी डेट की सामग्री भी प्राप्त हुई । एसडीएम तपीस पांडे द्वारा मौके पर पंचनामा तैयार कर रिर्पोट जिला मुख्यालय को अवगत कराई गई ।
Leave a Reply