अशोक नगर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
अशोक नगर कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में आज आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक
आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने कहा कि आगामी त्यौहारों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तथा सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबंध किये जायेगें। उन्होंने कहा कि सभी त्यौहार आपसी रीति रिवाज,सामंजस्य तथा शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं जाएं। उन्होंने जुलूस एवं चल समारोह के लिए संबंधित थाने में तथा एसडीएम को रूट चार्ट उपलब्ध कराये जाने की बात कही। उन्होंने त्यौहारों पर साफ सफाई ,यातायात व्यवस्था,कर्बला में पानी की व्यवस्था,आवारा पशुओं को सड़क मार्गो से हटाये जाने संबंधी व्यवस्था,जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों की निगरानी हेतु सीसीटीव्ही कैमरों की व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा स्वास्थ्य व्यवस्था एवं एम्बुलेंस व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।
Leave a Reply