नवीन आपराधिक कानून लागू होने पर अलीराजपुर पुलिस द्वारा रखा गया जागरुकता कार्यक्रम

Sj न्यूज जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलिराजपुर

नवीन आपराधिक कानून लागू होने पर अलीराजपुर पुलिस द्वारा रखा गया जागरुकता कार्यक्रम

अलिराजपुर,,पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग, विभिन्न एनजीओ, श्रम विभाग आदि से समन्वय कर जिला पुलिस कंट्रोल रूम अलीराजपुर में एक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें नए भारतीय कानून के प्रति आमजन विशेष कर महिलाओं को जागरूक करने संबंधी चर्चा की गई ।

 आज दिनांक 10/07/2024 को

 पुलिस थाना नानपुर द्वारा राजावत हाई स्कूल में महिला डेस्क प्रभारी लता मंडलोई एवं स्टाफ द्वारा,

पुलिस थाना चांदपुर से ,थाना प्रभारी योगेन्द्र सजोतिया, ASI तिलक राज पंवार, महिला डेस्क प्रभारी सावित्री एवं स्टाफ द्वारा चांदपुर कस्बे में,

 उप निरीक्षक माधु सिंग हाड़ा एवं स्टाफ द्वारा बरझार कस्बे में, उप निरीक्षक शंकर सिंह जमरा एवं स्टाफ द्वारा कस्बा खट्टाली हाट बाजार में,

उप निरीक्षक मोनिका मुजाल्दे एवं स्टाफ द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमराली के छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया इस प्रकार पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के मार्गदर्शन में अलीराजपुर पुलिस स्टाफ द्वारा नागरिकों को विशेषकर महिलाओं एवं छात्राओं को एकत्रित कर नए कानून भारतीय न्याय संहिता 2023,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023,भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 संबंध में जागरूक किया गया ।

साक्षी संरक्षण योजना,जीरो की FIR, e FIR ,FiR की प्रति निःशुल्क देने ,समन्स अब इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से तामील करने , इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस का महत्व ,महिलाओं /बच्चों के लिए विशेष प्रावधानो के विषय मे बताया गया ।

तथा गुड सेमेरिटन अभियान के सम्बंध में भी जानकारी दी गयी।किसी वाहन दुर्घटना में घायल व्यक्ति को प्रथम एक घंटा “गोल्डन आवर” में उपचार हेतु हॉस्पिटल पहुँचाकर जीवन बचाने में सहयोग करने पर शासन स्तर पर गुड सेमेरीटन योजना के तहत पुरुस्कृत किया जाता है ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!