कलेक्टर इलेवन और सीईओ इलेवन के बीच आलादाखेड़ी खेल स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेला गया। दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए, दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता
सीहोर 07 जुलाई 2024
आलहादाखेड़ी स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में कलेक्टर इलेवन और सीईओ इलेवन के बीच क्रिकेट मैच के दो मुकाबले खेले गए। कलेक्टर इलेवन की टीम की कप्तानी कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह और सीईओ इलेवन की टीम की कप्तानी जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने किया। एक मैच 20 ओवर का और दूसरा मैच 10 ओवर का खेला गया। दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता।
पहले खेले टी-20 मैच में सीईओ इलेवन ने 3 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में सबसे अधिक 53 रन खनिज अधिकारी श्री राजेंद्र परमार ने बनाए। सबसे अधिक 5 विकेट तहसीलदार श्री भारत नायक ने लिए। दूसरे 10 ओवर के मैच में कलेक्टर इलेवन ने 43 रन से जीत हासिल की। इस मैच में सबसे अधिक 47 रन एसपी श्री मयंक अवस्थी ने बनाए तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने 33 रन बनाए। मैन ऑफ़ द मैच तहसीलदार श्री भारत नायक रहे। टीमों में एसपी श्री मयंक अवस्थी, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद सिंह राजावत, डिप्टी कलेक्टर श्री सुधीर कुशवाहा एसडीएम श्री तन्मय वर्मा, तहसीलदार श्री भारत नायक सहित अन्य जिलाधिकारी टीम में शामिल थे।
Leave a Reply