नि:शुल्क शिविर लगा कर करते है चिकित्सा सेवा,डॉ. अमर सोनी अब तक लगा चुके हैं कई नि:शुल्क शिविर
इंदौर,
नि:शुल्क शिविर लगाना बहुत ही आम बात है, परंतु जब ये किसी का जुनून बन जाए तो अलग बात है।, ऐसे ही डॉ. अमर सोनी (वरिष्ठ दंत चिकित्सक) है, जो कहते है की शिविर के माध्यम से किसी की भी मदद हो जाए तो इससे बड़ी बात मेरे लिए कुछ भी नही हे। चाहे फिर मरीज हॉस्पिटल आए ना आए उससे कोई मतलब नही रहता, जब भी मौका मिलता है तो जो जहा कहता है, वहा टीम लेकर चला जाता हु। कोई अच्छा कहता है। कोई बुरा कहता है, सब सुन लेता हु। अगर जरूरत लगती है तो खुद खर्चा करके भी दूर दूर जगहों पर चला जाता हु। कभी कभी कुछ दोस्त कहते है। इसमें तेरा क्या फायदा तो हंसते हुए कह देता हु, कि आज शिविर लगा दीया है तो नींद अच्छी आएगी, सेवा करने का शिविर से अच्छा कोई माध्यम नही है, जब हम लालच रख के कोई कार्य करते है तो कभी सफलता नहीं मिलती मैंने आज तक कई शिविर लगाए कभी किसी से एक रुपए की मांग नही की, मै भगवान से यही प्रार्थना करता हु कि मुझे इस लायक बनाया की मै किसी की मदद कर सकूं यही मेरा उद्देश्य है
Leave a Reply