बाल सुरक्षा के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर देगी सेहत की दस्तक,बच्चों में निमोनिया, जन्मजात विक्रति एवं वृद्धि विलंब की करेगी पहचान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया ने बताया कि जिले में 25 जून से 31 अगस्त तक दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर दस्तक दी जाकर 0 से 05 आयु वर्ग के बच्चों मंे निमोनिया, जन्मजात विकृतियों एवं वृद्धि विलंब, गंभीर कुपोषण की त्वरित पहचान और प्रबंधक का कार्य किया जा रहा है। 06 माह से 05 वर्ष के बच्चों में गंभीर एनिमिया की स्क्रीनिंग एवं प्रबंधन के साथ शिशु एवं बाल आहारपुर्ति संबंधित समझाइश दी जा रही है। साथ ही स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घरों मे ओआरएस बनाने और हाथ धोने की विधियों का प्रदर्शन भी किया जा रहा है ।
दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान
दस्तक सह स्टॉप डायरिया अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आमजनों से अपील की गई है कि खाना खाने से पहले और बाद में अपने हाथ धोयंे। शौचालय का उपयोग करने के बाद में, खॉसने, छिंकने या नाक साफ करने के बाद, कचरा फेकने के बाद, खाने की तैयारी करने से पहले, पशु को छुने या उसकी सफाई करने के बाद एवं बच्चों को संभालने या देखभाल करने के बाद जरूर अपने हाथ धोयें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिसोदिया द्वारा समस्त समुदाय से अपील कि गई है कि घर आये स्वास्थ्य दल को सहयोग करते हुए 05 वर्ष तक आयु के अपने बच्चों की बेहतर स्वास्थ्य के लिये स्वास्थ्य की जॉच करवाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं का लाभ लें। ताकि अभियान के तहत स्वस्थ्य बच्चें की परिकल्पना को साकार किया जा सके।
Leave a Reply