चल रहे लोकसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की समस्या एवं विकास कार्यों को लेकर लगातार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल केंद्रीय मंत्रियों से कर रहे हैं मुलाकात

शेख आसिफ की खबर

चल रहे लोकसभा सत्र के दौरान क्षेत्र की समस्या एवं विकास कार्यों को लेकर लगातार सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल केंद्रीय मंत्रियों से कर रहे हैं मुलाकात,

सांसद श्री पाटिल ने दिल्ली में वित्त मंत्री श्री जोशी के साथ ही खाद्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री चौधरी से भेंटकर किया स्वागत,

खंडवा।। क्षेत्र की जनता के दिए गए आशीर्वाद एवं चुने गए जनप्रतिनिधि का दायित्व होता है कि जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें जीत में सहयोग प्रदान किया गया उसे पर खड़ा उत्तर कर जनता एवं अपने क्षेत्र के विकास के लिए सक्रियता से कार्य करें, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अपनी सक्रिय शैली के लिए प्रसिद्ध सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल द्वारा सांसद निर्वाचित होने के पश्चात लगातार जहां संसदीय क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में पहुंचकर जनता और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया जा रहा है वही दिल्ली में भी चल रहे लोकसभा सत्र में उपस्थित होकर प्रतिदिन संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर उन्हें क्षेत्र के विकास के अनुरोध पत्र भी सोंपे जा रहे हैं, केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत करते हुए भगवान शिव की आकर्षक प्रतिमा के साथ ही मंत्रियों को ओंकारेश्वर तीर्थ के दर्शन हेतु आमंत्रित भी किया जा रहा है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि चल रही लोकसभा क्षेत्र के दौरान सांसद श्री पाटिल ने रेल की समस्याओं को लेकर जहां रेल मंत्री से मुलाकात की वही खंडवा हवाई पट्टी के सौंदर्यीकरण एवं नवीनीकरण के लिए उड्डयन मंत्री एवं किसानों की समस्याओं को लेकर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी मुलाकात की, मंगलवार को सांसद श्री पाटिल ने नई दिल्ली में उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी जी के निवास पर मुलाकात कर स्वागत किया, नवीनीकरण ऊर्जा को लेकर आयोजित बैठक मैं शामिल भी हुए, बैठक में विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य अधिकारी शामिल थे,सांसद श्री पाटिल ने इस अवसर पर मंत्री श्री जोशी को बताया कि मेरा संसदीय क्षेत्र विद्युत उत्पादन के मामले में प्रदेश का हब बन चुका है और लगातार विद्युत उत्पादन को लेकर कार्य किये जा रहे हैं,ओंकारेश्वर में चल रहे नवकरणीय ऊर्जा के कार्यो को लेकर बिंदुवार चर्चा की एवं अवलोकन हेतु ओंकारेश्वर आने का आग्रह किया, जिसे मंत्री जी ने स्वीकार कर शीघ्र ही ओंकारेश्वर प्रवास का आश्वासन दिया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद श्री पाटिल ने नई दिल्ली में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री श्री पंकज चौधरी से से भी मुलाकात कर उनका स्वागत करते हुए बैंकों में आम नागरिकों को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए उनके समाधान हेतु आग्रह किया, मंत्रियों से मुलाकात के समय सांसद श्री पाटिल के साथ चंद्रेश पचोरी भी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!